लोगों से फोन पर गाली-गलौज आरंग के ग्राम तामासिवनी की एक युवती का उत्तरप्रदेश के एक युवक से प्रेम संबंध स्थापित हो गए थे। डेढ़ साल पहले युवती उसके साथ यूपी चली गई थी। करीब 8 माह बाद वह अपने प्रेमी को छोड़कर वापस गांव आ गई। उसके प्रेमी ने गांव के (love breakup)अलग-अलग लोगों को फोन करके गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। सबसे पहले सरपंच पति हेमनलाल के पास कॉल आया, जिसमें लड़की के पिता के पास जाने कहा।
यह भी पढ़ें
नशेडिय़ों की अब खैर नहीं, पकड़ाए जाने पर लगेगा 10-10 हजार का जुर्माना, 23 लोगों पर हुई कार्रवाई
लड़की को वापस भेजने के लिए कहा और गाली-गलौज की। कुछ दिन फिर कॉल किया गया। सरपंचपति के अलावा युगल निर्मलकर, घनश्याम यादव सहित गांव के अन्य लोगों को भी कॉल करके गाली-गलौज करता है। लड़की को वापस भेजने के (breakup news) लिए कहता है। इससे परेशान होकर गांव वालों ने सोमवार को आरंग थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें
कोरबा के दशहरी आम की भारी डिमांड, उगाने से लेकर सप्लाई तक का पूरा काम किसान खुद ही कर रहे..
पूर्व पत्नी के दोस्त की धमकियों से पति परेशान पहला मामला तेलीबांधा इलाके में रहने वाले गजेश्वर सिन्हा का है। वे सरकारी विभाग में सहायक ग्रेड-1 के पद पर पदस्थ हैं। उनकी कॉलोनी में सिक्युरिटी गार्ड के तौर पर सचिन सिंह राजपूत काम करता था। सचिन की गजेश्वर की पत्नी से मिलना-जुलना था। इसके चलते गजेश्वर ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। तलाक के साल भर बाद भी सचिन ने उसका पीछा नहीं छोड़ा है। उसे लगातार वाट्सऐप मैसेज करके ऑफिस में आकर मारने, उठवा लेने की धमकियां दे रहा है। इससे परेशान होकर गजेश्वर ने तेलीबांधा थाने में शिकायत की। पुलिस ने सचिन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।