रायपुर की यह स्टोरी (This story from Raipur) फिर साफ इशारा कर रही है कि प्रेम प्रसंग का मामला जानलेवा बन रहा (the matter of love affair is turning fatal) है। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है, जिसमें मृतका का नाबालिग प्रेमी और उसका साथी शामिल था। आरोप है कि मृतका ने दूसरे युवक से प्रेम संबंध बना लिया था, जिससे नाराज होकर नाबालिग प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सरिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर के धरसीवां थाना क्षेत्र के मोहदी गांव के खेत में मिली सरिता यादव की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस के मुताबिक, 20 मार्च को सरिता यादव घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद उसके पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट विधानसभा थाना में दर्ज कराई थी। मृतका की सड़ी-गली लाश खेत में मिली थी। पुलिस ने शव के पास मिले आधार कार्ड के जरिए मृतका की पहचान की।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रेमी ने सरिता से दूसरे युवक के बारे में पूछा, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और नाबालिग प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सरिता का गला दबा दिया और चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को खेत में फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग के एक क्लर्क आकाश श्रीवास्तव को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने विभागीय कामकाज में मिलीभगत कर सरकारी खजाने से 18 लाख की राशि अपने और रिश्तेदारों के खातों में जमा कर ली। यह घोटाला साल 2023 से 2025 के बीच हुआ था। घोटाले का खुलासा विभागीय जांच में हुआ, जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और वह फरार हो गया था। आरोपी की तलाश के बाद रायपुर पुलिस ने उसे भोपाल से गिरफ्तार कर लिया।
जांच में यह भी सामने आया कि आकाश श्रीवास्तव को संरक्षण देने और घोटाले में सहयोग करने के आरोप में विभाग के अपर संचालक सीएल देवांगन को भी निलंबित कर दिया गया है। यह मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। विभागीय कार्रवाई के तहत आरोपी क्लर्क को सस्पेंड कर दिया गया है और उसकी गिरफ्तारी से मामले में नया मोड़ आया है।