यह भी पढ़ें
CM ने दिया नक्सलियों को खुला ऑफर – जीना है तो सरेंडर करो, नहीं तो सब मरोगे
जनता मानती है कि वो डिफॉलटर आदमी है : महंत चरणदास महंत ने दावा कर पीएम मोदी के खिलाफ बयान दिया है। महंत ने वादाखिलाफी का आरोप लगते हुए कहा कि, मोदी की गारंटी तो दस साल से फेल हो रही है। ना दो करोड़ लोगों को नौकरी दी… ना 15 लाख रुपए दिए। हम तो बार-बार अपने विधानसभा क्षेत्र में भी बोले है, लोगों के सामने बोले है कि, इसकी गारंटी फेल हो गई है। छत्तीसगढ़ की जनता मानती है कि वो डिफॉलटर आदमी है। डिफॉलटर आदमी से हम बात करते ही नहीं, उसकी गारंटी हमारे लिए कोई मायने नहीं रखता।
यह भी पढ़ें
1900वीं सदी में भगवान श्री कृष्ण ने बस्तर में की थी लीला, आज भी गुफा में दिखते है चमत्कार
Charan Das Mahant Big Statement महंत – मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए इससे पहले महंत के विवादित बयान की किरकिरी छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक हुआ। महंत ने राजनांदगाव में कांग्रेस के नामांकन की रैली सभा में कहा था कि – “नरेंद्र मोदी के खिलाफ लाठी पकड़ने वाला आदमी चाहिए, मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए हमें ऐसा आदमी चाहिए जो मोदी को भारत से चीन भेज दे और ये आदमी भूपेश बघेल हैं।