महिलाओं को कल मिलेगा महतारी वंदन का 1000 रुपए, मंत्री राजवाड़े ने दी बड़ी जानकारी
चेकपोस्ट का निर्माण Chhattisgarh Naxal Terror: डीजीपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में राज्य पुलिस और स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई चेकपोस्ट बनाया गया है। यहां दूसरे राज्यों के आने वाले मालवाहक और निजी वाहनों की जांच की जा रही है। किसी भी तरह का संदेह होने पर यात्री बसों की तलाशी लेने कहा गया है। तस्करी, चुनावी गिफ्ट की जांच करने सभी पड़ोसी राज्यों को निगरानी में सहयोग और सूचनाओं का आदान-प्रदान करने पर चर्चा की गई।
इमोशनल हुए कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष, बोले- हमारे पार्टी ने बहुत बड़ी गलती की.. इसलिए सजा भुगत रहे…
तस्करों पर शिकंजा कसने ओडिशा सीमा में घेराबंदी Naxal Terror: ओडिशा के रास्ते लगातार बढ़ रही गांजा तस्करी की घटनाओं को देखते हुए वर्चुअल और पीएचक्यू में बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान तस्करी करने वाले गिरोह पर शिकंजा करने पर चर्चा हुई। ओडिशा के डीजीपी अरूण सारंगी ने तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। साथ ही बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी तरह की सूचना मिलने पर छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाएगी।