रायपुर

लोकसभा निर्वाचन-2024 : सेजबहार में मतगणना की तैयारी पूरी, देखें फोटोज

लोकसभा निर्वाचन-2024 : सेजबहार में मतगणना की तैयारी पूरी, देखें फोटोज

Jun 03, 2024 / 08:28 pm

Trilochan Das Manikpuri

1/5
रायपुर@पत्रिका। रायपुर लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना जिले में मंगलवार 04 जून को सेजबहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना होनी है। इसकी तैयारी कर ली गई है। इसका जायजा लेने जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह के साथ मतगणना ऑब्जर्वर रोहनचंद ठाकुर, दिप्तेन्दु बेरा, भानुप्रताप यादव मतगणना स्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने पोस्टल बैलेट तथा विभिन्न तलों में स्थित मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप सहित सभी एआरओ उपस्थित थे।
2/5
कुल 133 राउंड में होगी मतगणना, प्रत्येक विधानसभा में होंगे 14 टेबल
3/5
गर्मी से बचाव के लिए मिष्ट शॉवर, कूलर की व्यवस्था
4/5
ऑब्जर्वर सहित जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का लिया जायजा
5/5
सवेरे छह बजे पोस्टल बैलेट जिला कार्यालय के कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल ले जाया जायेगा। प्रत्याशी अथवा उनके अभिकर्ता वाहन की इस्कार्टिंग करते हुए जा सकते हैं। सवेरे 8 बजे से पोस्टल मतों की गणना शुरू होगी। अतएव 8 बजे के पहले तक प्राप्त डाक मतपत्र गणना में शामिल किये जाएंगे। 8ः30 बजे से ईव्हीएम मशीनों की गणना शुरू हो जाएगी। सेजबहार में सातो विधानसभा 47-धरसींवा, 48-रायपुर ग्रामीण, 49-रायपुर पश्चिम, 50 रायपुर उत्तर, 51-रायपुर दक्षिण, 52-आरंग, 53 अभनपुर की और पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी। काउंटिग हॉल-08 हैं और कुल टेबल-108 हैं जिनमे प्रत्येक विधानसभा में 14 और पोस्टल बैलेट में 10 टेबल होंगे। सातो विधानसभा में कुल 133 राउंड होंगे। जिनमें धरसींवा में 19, रायपुर ग्रामीण में 23, रायपुर पश्चिम में 20, रायपुर उत्तर में 15, रायपुर दक्षिण में 19, आरंग में 18, अभनपुर में 18 और पोस्टल बैलेट के 01 राउंड मतगणना होगी।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / लोकसभा निर्वाचन-2024 : सेजबहार में मतगणना की तैयारी पूरी, देखें फोटोज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.