यह भी पढ़ें
Election 2024: नक्सली नहीं चाहते चुनाव, वोटर नहीं चाहते खून खराबा, बस्तर में किसकी चलेगी?
BJP Plan For Lok Sabha Election 2024: जानकारी के अनुसार घोषणा पत्र की समिति में सभी राज्यों से शामिल सदस्यों से राज्यवार चर्चा की गई। दौरान हर राज्य की अलग-अलग मुद्दे हैं। इसलिए समिति में राज्यों से एक-एक रिपोर्ट घोषणा पत्र को लेकर देने को कहा गया। गौरतलब है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में घोषणा पत्र तैयार करने के लिए लोगों से सुझाव दो माह पहले ही लेना शुरू कर दिए गए थे। यह भी पढ़ें