Congress Candidate List : कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 5 प्रत्याशियों के नाम पर लगी मुहर, आज जारी हो सकती है लिस्ट
Loksabha Election 2024 : चुनाव तारीखों की घोषणा की तारीख से आदर्श आचार संहिता को लागू किया जाता है और यह चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक लागू रहती है। (loksabha chunav 2024) लोकसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता पूरे देश में जबकि विधानसभा चुनावों के दौरान पूरे राज्य में लागू होती है। (loksabha election 2024) केंद्र में सत्ताधारी पार्टी/राज्य सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाले होर्डिंग या विज्ञापनों को सरकार खर्चे पर जारी नहीं रखा जाएगा। प्रदार्शित किए गए इस प्रकार के सभी होर्डिंग, विज्ञापन इत्यादि संबंधित प्राधिकारियों द्वारा तुरंत हटा दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, अखबारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित अन्य मीडिया पर सरकारी राजकोष के खर्चें पर कोई विज्ञापन जारी नहीं होगा। (ECI Press conference)
छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीट है, जिसमें चुनाव होंगे। पहला चरण में बस्तर, सरगुजा, दुर्ग सीटों पर वोटिंग होगी। इसके बाद बचे हुए 9 सीटों पर दूसरा चरण का मतदान होगा। (lok sabha chunav 2024) बता दें कि चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तर्ज पर नक्सल प्रभावित जिलों में पहले चुनाव कराएगी।