scriptरेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने पैंसेजर ट्रेनों की संख्या में किया बड़ा इजाफा | local special trains will run on February 22, Railway released schedul | Patrika News
रायपुर

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने पैंसेजर ट्रेनों की संख्या में किया बड़ा इजाफा

– रेलवे ने पैंसेजर ट्रेनों की संख्या में किया बड़ा इजाफा- 22 फरवरी से 13 और लोकल स्पेशल ट्रेनें दौड़ेंगी पटरी पर

रायपुरFeb 19, 2021 / 12:59 pm

Ashish Gupta

Indian Railways News

अनलॉक के बाद स्पेशल ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की संख्या, 11 जून से चलेगी दुरंतो स्पेशल ट्रेन

रायपुर. रेल यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा पैंसेजर ट्रेनों की संख्या में बड़ा इजाफा किया गया है। दुर्ग, गोंदिया, इतवारी, गेवरा रोड चिरमिरी, केवटी, छिंदवाड़ा के लिए 13 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 22 फरवरी से शुरू किया जा रहा है। सभी ट्रेन प्रतिदिन आगामी आदेश तक संचालित की जाएगी।
08741/ 08742 दुर्ग गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन
08743 /08744 गोंदिया-इतवारी गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन
08746/ रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन
08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 फरवरी से प्रतिदिन
08210 बिलासपुर-गेवरा रोड त्रिसप्ताहिकी पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से
08208 बिलासपुर-गेवरा रोड सप्ताह में 4 दिन 22 फरवरी से
08219 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन
08220 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल 23 फरवरी से प्रतिदिन
08815 / 08816 रायपुर- केवटी -रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन
08119/ 08120 इतवारी-छिंदवाड़ा -इतवारी पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन

22 से चलने वाली ट्रेनें
08741/ 08742 दुर्ग गोंदिया- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल,
08743 /08744 गोंदिया इतवारी गोंदिया मेमू पैसेंजर,
08746/ रायपुर गेवरा रोड मेमू पैसेंजर ,
08210 बिलासपुर गेवरा रोड त्रिसप्ताहिकी पैसेंजर स्पेशल
08208 बिलासपुर गेवरा रोड सप्ताह में 4 दिन
08219 बिलासपुर चिरमिरी एक्सप्रेस स्पेशल
08815 / 08816 रायपुर- केवटी -रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन

23 फरवरी से चलने वाली ट्रेनें
08220 चिरमिरी -बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन
08745 गेवरा रोड रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन

Hindi News / Raipur / रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने पैंसेजर ट्रेनों की संख्या में किया बड़ा इजाफा

ट्रेंडिंग वीडियो