scriptपहले ही दिन 5 हजार से ज्यादा टिकट कैंसिल, एक हफ्ते तक लोकल के यात्री भी होंगे परेशान | local passengers will also be troubled for a week | Patrika News
रायपुर

पहले ही दिन 5 हजार से ज्यादा टिकट कैंसिल, एक हफ्ते तक लोकल के यात्री भी होंगे परेशान

Raipur Railway Update : ट्रेन कैंसिलेशन की वजह से लोकल से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को परेशानी में रेलवे ने डाल दिया है।

रायपुरSep 17, 2023 / 10:55 am

Kanakdurga jha

पहले ही दिन 5 हजार से ज्यादा टिकट कैंसिल
रायपुर। Raipur Railway Update : ट्रेन कैंसिलेशन की वजह से लोकल से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को परेशानी में रेलवे ने डाल दिया है। झांसी स्टेशन के ब्लॉक से रायपुर, भाठापारा, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया और नागपुर तक के यात्रियों को अपने कंफर्म टिकट का रिफंड लेने के लिए रेलवे के काउंटरों में धक्के खाने पड़ रहे हैं। पहले ही दिन 5 हजार से ज्यादा टिकट (ई टिकट सहित) कैंसिल की गई है। नई दिल्ली रूट की ट्रेनें रद्द होने से परेशानी बढ़ गई है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार एवं ट्रैक रखरखाव कार्य के लिए 16 ट्रेनें कैंसिल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: कलेक्टर बंगला के पास 1.75 लाख के नशीले कफ सिरप व 3 हजार टेबलेट्स के साथ युवक गिरफ्तार

30 सितंबर तक कई दिन ये ट्रेनें नहीं चलेंगी


दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस: 16, 18, 21, 23, 25 एवं 28 सितंबर को दुर्ग से 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
नई दिल्ली तरफ से: 17, 19, 22, 24, 26 एवं 29 सितंबर को निज़ामुद्दीन से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस: 19 एवं 26 सितंबर को दुर्ग से 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
उधमपुर से: 21 एवं 28 सितंबर को 12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

गोंडवाना एक्सप्रेस: 16, 18, 19, 20, 21, 23, 25, 26, 27 एवं 28 सितंबर को 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
रायगढ़ से: 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29 एवं 30 सितंबर को रायगढ़ से 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस: 19, 22 एवं 26 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द।
निज़ामुद्दीन : 20, 23 एवं 27 सितंबर को निज़ामुद्दीन से 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस: 20 एवं 27 सितंबर को दुर्ग से 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

उधमपुर से: 21 एवं 28 सितंबर को उधमपुर से 20848 उधमपुर-दुर्ग-एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17 से 25 सितंबर तक रायपुर से 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी


– 18 से 26 सितंबर तक गेवरा रोड से 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

– 17 से 25 सितंबर तक बिलासपुर एवं शहडोल 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुरमेमू रद्द रहेगी।
– 17 से 25 सितंबर तक रायपुर 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

– 18 से 26 सितंबर तक डोगरगढ़ से 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

– 17 से 25 सितंबर तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
– 17 से 25 सितंबर तक इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

– 17 से 25 सितंबर तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
– 17 से 25 सितंबर तक गोंदिया से चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

– 18 से 26 सितंबर तक कटंगी से चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

– 17 से 25 सितंबर तक गोंदिया से चलने वाली 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
– 18 से 26 सितंबर तक वड़सा चलने वाली 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू रद्द रहेगी।

– 18 से 26 सितंबर तक चान्दाफोर्ट से चलने वाली 08805 मेमू रद्द रहेगी।

– 17 से 25 सितंबर तक रायपुर से चलने वाली 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी।
– 17 से 25 सितंबर तक डोगरगढ़ से चलने वाली 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।

– 18 से 26 सितंबर तक गोंदिया से चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।

Hindi News / Raipur / पहले ही दिन 5 हजार से ज्यादा टिकट कैंसिल, एक हफ्ते तक लोकल के यात्री भी होंगे परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो