रायपुर

LGBTQ समुदाय ने निकाला प्राइड मार्च, बोले – PM मोदी शादी में समानता का अधिकार कब दोगे? देखें तस्वीरें

LGBTQ Rally in CG: राजधानी रायपुर में रविवार को LGBTQ समुदाय ने अपने अधिकारों के लिए प्राइड मार्च निकाला। इस मौके पर समुदाय के सदस्यों ने आजादी के नारे लगाए और बैनर-पोस्टर पर लिखा, “मोदीजी, MARRIAGE EQUALITY कब दोगे?”

Oct 01, 2024 / 05:15 pm

Khyati Parihar

1/10
LGBTQ Rally in Raipur: राजधानी रायपुर में रविवार को LGBTQ कम्युनिटी ने अपने हक के लिए प्राइड मार्च निकाला। इस मौके पर समुदाय के लोगों ने आजादी के नारे लगाए।
2/10
LGBTQ Rally in Raipur: बैनर-पोस्टर में लिखा कि, मोदीजी MARRIAGE EQUALITY कब दोगे?
3/10
LGBTQ Rally in Raipur: प्राइड मार्च भारत माता चौक से शुरू होकर तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव तक पहुंचा। तेज धूप के बावजूद लोगों में जमकर उत्साह दिखा। सड़कों पर ट्रांसजेंडर्स के साथ लेसबियन, गे, बायसेक्सुअल लोग नाचते गाते दिखे।
4/10
LGBTQ Rally in Raipur: इस आयोजन को क्वीर प्राइड मार्च का नाम दिया गया था। इसे क्वीरगढ़ आर्गनाइजेशन और मितुवा संकल्प समिति की ओर से आयोजित किया गया।
5/10
LGBTQ Rally in Raipur: मार्च में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों के लोग के साथ-साथ महाराष्ट्र, ओडिशा जैसे राज्यों से भी लोग शामिल हुए।
6/10
LGBTQ Rally in Raipur: मरीन ड्राइव में क्वीर प्राइड मार्च में अलग अलग जगह से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
7/10
LGBTQ Rally in Raipur: इस दौरान सड़कों पर LGBTQ कम्युनिटी के लोग एक दूसरे को गले लगाकर थिरकते नजर आए। सड़क पर ही एक ट्रांसजेंडर लॉग गाउन में वॉक करते भी नजर आई।
8/10
LGBTQ Rally in Raipur: इस प्राइड मार्च के आयोजक टीम के सदस्य सिद्धांत ने बताया कि करीब 6 सालों से हम एक्टिव तरीके से अपने अधिकारों के लिए काम कर रहे हैं।
9/10
LGBTQ Rally in Raipur: सभी लोगों को आजादी और अपनी पसंद से जीने का अधिकार है। इक्वल राइट और अपॉर्चुनिटी सभी को मिलनी चाहिए चाहे वह कोई भी जेंडर का हो या जेंडर माइनॉरिटी कम्युनिटी का हो।
10/10
LGBTQ Rally in Raipur: सिद्धांत ने बताया कि, जब कोई लड़का थोड़ा लिपस्टिक लगा लेता है या ज्यादा मेकअप कर लेता है तो लोग भद्दे कमेंट करते हैं। पीछे से लोग छक्का और मीठा कहते हैं। इन सवालों का जवाब हम एक-एक लोगों को नहीं दे सकते, इसलिए हर साल ऐसे आयोजन कर समाज को जागरूक कर रहे हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / LGBTQ समुदाय ने निकाला प्राइड मार्च, बोले – PM मोदी शादी में समानता का अधिकार कब दोगे? देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.