
छत्तीसगढ़ के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में पहली बार ट्रैप कैमरों में तेंदुए की एक जोड़ी कैद हुई है। इसके अलावा भालू और हिरण जैसे अन्य वन्यजीव भी इन कैमरों में दर्ज किए गए हैं।

सीतानदी टाइगर रिजर्व के डीएफओ वरुण जैन के नेतृत्व में बफर क्षेत्र में थर्मल ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की मदद से वन्यजीवों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

इन कैमरों में तेंदुए की जोड़ी कैद होने से गश्ती दल और पार्क प्रशासन के अधिकारी काफी उत्साहित हैं। डीएफओ जैन ने बताया कि उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में तेंदुए की संख्या अच्छी-खासी है।

इस क्षेत्र में अन्य वन्यजीव भी सुरक्षित रूप से निवास कर रहे हैं। इन कैमरों की मदद से वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण को बेहतर बनाने में सहायता मिल रही है।

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व वन्यजीवों के लिए एक सुरक्षित आश्रय बना हुआ है। वन विभाग और पार्क प्रशासन के लगातार प्रयासों से क्षेत्र की जैव विविधता को संरक्षित किया जा रहा है।