प्रतियोगिता के रिजल्ट्स कुछ इस प्रकार है-
अंडर 12 बॉयज़- एकलव्य सिंह राजपूत ने हर्षिल नथानी 6-1,6-3 से हराकर इस प्रतियोगिता ke अंडर 18 एकल के विजेता बने । अंडर 12 गर्ल्स:- भिलाई कि वानया पूँधीर ने अकांचा माथुर को 6-4,6-1 से हराकर फाइनल मैं जीत हासिल करी।
यह भी पढ़ें
CG Olympic Association: निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए सीएम विष्णुदेव साय, कहा- यह नई जिम्मेदारी है…
अंडर 14 बॉयज़:- रायपुर के विहार शरण भाटिया ने तनव्य गोयल को फाइनल एकल राउंड में 6-3,6-3 से हरा कर इस श्रेणी के विजेता बने । अंडर 14 गर्ल्स :-। इस श्रेणी में आरान्चा माथुर ने अपना हुनर दिखाते हुए फाइनल मैच में वान्या पुनधीर को 6-3,7-6(5) से हराकर फाइनल एकल में विजयी बनी । अंडर 18 बॉयज़ :-
इस श्रेणी के मुक़ाबले में आरिज़ ख़ान ने भिलाई के अभिनव सिंह को 6-2,6-3 से हराया और छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर बने। (chhattisgarh news) अंडर 18 गर्ल्स :- पहले सेमी -फाइनल मुक़ाबले में एंजेल मित्तल ने आयी आयना कपुर को सीधे सेटों में मात दे कर इस श्रेणी को अपने नाम किया।
अंडर 14 डब्ल्स बॉयज़:- इस श्रेणी में काफ़ी रोमांचक फाइनल मैच रहा जिसमें तन्व्य गोयल एवं एकलव्य राजपूत की जोड़ी ने विहार शरण भाटिया एवं लक्ष्य अग्रवाल की जोड़ी को 4-6,6-4,10-8 से मात देकर इस श्रेणी में जीत हासिल करी।
अंडर 18 बॉयज डबल्स:- इस श्रेणी में आरिज़ ख़ान एवं मानस मिश्रा विजयी रहे ,जिसमें उन्होने वंश अग्रवाल एवं आशुतोष वर्मा की जोड़ी को 6-3,6-1 के स्कोर से हराया।