रायपुर

Lawn Tennis Tournament: तीन दिवसीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का समापन, खेले गए सिंगल्स और डबल्स के फाइनल मैच

Lawn Tennis Tournament: राजधानी रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की लॉन टेनिस एकेडमी बनी है। जिसे 14 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। जहां तीन तीन दिवसीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

रायपुरDec 08, 2024 / 06:29 pm

Laxmi Vishwakarma

Lawn Tennis Tournament: छत्तीसगढ़ राज्य में 6 दिसंबर से तीन दिवसीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता रायपुर के एपिसोम एकेडमी में की जा रही है। यहां प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ राज्य लॉन टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में जूनियर केटेगरी के अंडर 18, अंडर 14 एवं अंडर 12 के गर्ल्स एवं बॉयज के मैच खेले जा रहे हैं। आज इस प्रतियोगिता का समापन था जहाँ पर सिंगल्स एवं डबल्स के फाइनल मैच खेले गए।

प्रतियोगिता के रिजल्ट्स कुछ इस प्रकार है-

अंडर 12 बॉयज़-

एकलव्य सिंह राजपूत ने हर्षिल नथानी 6-1,6-3 से हराकर इस प्रतियोगिता ke अंडर 18 एकल के विजेता बने ।

अंडर 12 गर्ल्स:-
भिलाई कि वानया पूँधीर ने अकांचा माथुर को 6-4,6-1 से हराकर फाइनल मैं जीत हासिल करी।

यह भी पढ़ें

CG Olympic Association: निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए सीएम विष्णुदेव साय, कहा- यह नई जिम्मेदारी है…

अंडर 14 बॉयज़:-

रायपुर के विहार शरण भाटिया ने तनव्य गोयल को फाइनल एकल राउंड में 6-3,6-3 से हरा कर इस श्रेणी के विजेता बने ।
अंडर 14 गर्ल्स :-।

इस श्रेणी में आरान्चा माथुर ने अपना हुनर दिखाते हुए फाइनल मैच में वान्या पुनधीर को 6-3,7-6(5) से हराकर फाइनल एकल में विजयी बनी ।

अंडर 18 बॉयज़ :-
इस श्रेणी के मुक़ाबले में आरिज़ ख़ान ने भिलाई के अभिनव सिंह को 6-2,6-3 से हराया और छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर बने। (chhattisgarh news)

अंडर 18 गर्ल्स :-

पहले सेमी -फाइनल मुक़ाबले में एंजेल मित्तल ने आयी आयना कपुर को सीधे सेटों में मात दे कर इस श्रेणी को अपने नाम किया।
अंडर 14 डब्ल्स बॉयज़:-

इस श्रेणी में काफ़ी रोमांचक फाइनल मैच रहा जिसमें तन्व्य गोयल एवं एकलव्य राजपूत की जोड़ी ने विहार शरण भाटिया एवं लक्ष्य अग्रवाल की जोड़ी को 4-6,6-4,10-8 से मात देकर इस श्रेणी में जीत हासिल करी।
अंडर 18 बॉयज डबल्स:-

इस श्रेणी में आरिज़ ख़ान एवं मानस मिश्रा विजयी रहे ,जिसमें उन्होने वंश अग्रवाल एवं आशुतोष वर्मा की जोड़ी को 6-3,6-1 के स्कोर से हराया।

Hindi News / Raipur / Lawn Tennis Tournament: तीन दिवसीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का समापन, खेले गए सिंगल्स और डबल्स के फाइनल मैच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.