
CG Land Scam: पुरानीबस्ती इलाके में जमीन बेचने के नाम पर 4 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी किया गया। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
2023 में बीरगांव निवासी पतिराम साहू ने पुरानी बस्ती के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित 56,000 वर्गफीट जमीन को 1335 रुपए प्रति वर्गफीट के भाव से सुपेता मटियारा और उनके रिश्तेदारों से खरीदा था। सौदा कुल 7 करोड़ 47 लाख 60 हजार रुपए में हुआ था।
एडवांस में 4 करोड़ 21 लाख 84 हजार 623 रुपए दे दिया गया था। रकम लेने के बाद भी आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। पैसा भी वापस नहीं किया। पुलिस ने सुपेता मटियारा, विजय सपहा, बृजलाल, राकेश, दीपक, कमला बाई, दसरी बाई, मुटन बाई, हीरा बाई, लक्ष्मीन बाई, ममता, करूणा, शकुन व सरस्वती बाई के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
Published on:
20 Mar 2025 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
