रायपुर

झोलाछाप डॉक्टर का पर्दाफाश ! घुटनों के दर्द का फर्जी इलाज कर लूटा लाखों रुपए, ऐसे खुला राज….

Raipur Crime News : पैर और घुटनों का दर्द बुजुर्गों के लिए काफी तकलीफदेह होता है। ठगी करने वाले इसी का फायदा उठा रहे हैं। घर पहुंचकर घुटनों और पैर दर्द का शर्तिया इलाज करने का दावा करके लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है।

रायपुरDec 29, 2023 / 11:17 am

Kanakdurga jha

ईडी की तरफ से लिया जा सकता है बड़ा एक्शन

Fraud Doctor Exposed : पैर और घुटनों का दर्द बुजुर्गों के लिए काफी तकलीफदेह होता है। ठगी करने वाले इसी का फायदा उठा रहे हैं। घर पहुंचकर घुटनों और पैर दर्द का शर्तिया इलाज करने का दावा करके लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ठगने वाले फर्जी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों ने कोतवाली और टिकरापारा थाना क्षेत्र में दो बुजुर्गों को ठगा है।

पुलिस के मुताबिक सदरबाजार निवासी रामगोपाल व्यास को गोपाल मंदिर के पास एक युवक मिला। उसने घुटनों के दर्द का शर्तिया इलाज करने का दावा करते हुए डॉक्टर सलाउद्दीन के बारे में बताया। युवक ने उसका मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि डॉक्टर घर में ही आकर इलाज कर देते हैं। रामगोपाल ने डॉक्टर सलाउद्दीन का नंबर लिया और उन्हें कॉल किया। बुजुर्ग ने अपने घुटनों के दर्द की जानकारी दी। इसके अगले दिन 26 दिसंबर को सलाउद्दीन उनके घर पहुंचा। उसने बताया कि वह आयुर्वेदिक डॉक्टर है। इसी पद्धति से इलाज करता है। घुटनों में गंदा खून जमा हो गया है। इसे बाहर निकालना पड़ेगा। एक बार गंदा खून बाहर निकालने के एवज में 5 हजार रुपए लगेगा। रामगोपाल राजी हो गए। इसके बाद सलाउद्दीन ने एक पाइप उनके घुटनों में लगाया।
यह भी पढ़ें

Video Story: सीएम विष्णुदेव का जशपुर में हुआ भव्य स्वागत, खुली जीप में सवार होकर किया अभिवादन



Crime News : पाइप से खून जैसा पदार्थ बाहर निकलने लगा। इससे बुजुर्ग को काफी राहत मिली। ऐसा करते हुए सलाउद्दीन ने दो दिन तक कई बार पाइप से तरल पदार्थ बाहर निकाला। कुछ आयुर्वेदिक दवाइयां भी दीं। इसके एवज में कुल 1 लाख 74 हजार 400 रुपए लेकर चला गया। कुछ देर तक घुटनों में दर्द नहीं हुआ, लेकिन अगले दिन से फिर दर्द शुरू हो गया। दवाइयों की जांच कराई गई, तो वह भी उपयोग के लायक नहीं निकली। इसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली थाने में की। पुलिस ने सलाउद्दीन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
दवाई खरीदने दुकान गए तब खुला राज

इसी तरह आरोपियों ने टिकरापारा इलाके की एक बुजुर्ग महिला का झांसा दिया था। उन्हें भी एक युवक ने डॉक्टर सलाउद्दीन का नंबर दिया था। बुजुर्ग महिला ने अपने भतीजे के लिए उससे संपर्क किया। सलाउद्दीन उनके घर भी पहुंचा और उसी घुटनों में पाइप रखकर खराब खून निकालने का दावा किया। इसके बाद कुछ दवाइयां लिखकर दिया और उनसे कुल 60 हजार रुपए ले लिया था। दवाओं को आयुर्वेदिक दवाओं की दुकान से खरीदने के लिए कहा था। बुजुर्ग महिला दवा खरीदने गोलबाजार में आयुर्वेदिक दवा दुकान पहुंची, तो दुकानदार ने पर्ची में लिखी दवाओं को नकली बताया। वो दवाइयां बंद हो चुकी थी। दूसरी ओर बुजुर्ग के भतीजे के घुटनों का दर्द भी बंद नहीं हुआ था। बुजुर्ग ने इसकी शिकायत थाने में की है।
यह भी पढ़ें

कोरिया के जंगल में मिला दुर्लभ सफेद भालू का शावक, रायपुर के जंगल सफारी किया गया शिफ्ट




महाराष्ट्र गिरोह करता है ऐसी वारदात

घुटनों के दर्द का शर्तिया इलाज के नाम पर बुजुर्गों को ठगने के मामले पहले भी रायपुर में सामने आ चुके हैं। इस तरह की ठगी अक्सर महाराष्ट्र का गिरोह करता है। गिरोह में दो लोग होते हैं। एक मंदिर, सार्वजनिक स्थान, मेडिकल दुकान के आसपास ऐसे बुजुर्गों की तलाश करता है, जिनके घुटनों या पैर में लंबे समय से दर्द हो रहा हो। इसके बाद उन्हें फर्जी डॉक्टर का नंबर देता है। इन मामलों में उसी गिरोह के हाथ होने की आशंका है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में लगी है।

Hindi News / Raipur / झोलाछाप डॉक्टर का पर्दाफाश ! घुटनों के दर्द का फर्जी इलाज कर लूटा लाखों रुपए, ऐसे खुला राज….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.