scriptनशा छोडऩे आए युवकों ने नशा मुक्ति केंद्र में दिया वारदात को अंजाम, परिजनों ने संचालिका के खिलाफ की शिकायत | Lakhs of rupees looted in de-addiction center of raipur | Patrika News
रायपुर

नशा छोडऩे आए युवकों ने नशा मुक्ति केंद्र में दिया वारदात को अंजाम, परिजनों ने संचालिका के खिलाफ की शिकायत

आरोपी के परिजनों ने झूठी एफआईआर का लगाया आरोप, नशामुक्ति केंद्र में डेढ़ लाख रुपए लूट

रायपुरDec 21, 2019 / 04:54 pm

CG Desk

नशा छोडऩे आए युवकों ने नशा मुक्ति केंद्र दिया वारदात को अंजाम, परिजनों ने संचालिका के खिलाफ की शिकायत

नशा छोडऩे आए युवकों ने नशा मुक्ति केंद्र दिया वारदात को अंजाम, परिजनों ने संचालिका के खिलाफ की शिकायत

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी के आमानाका इलाके में संचालित एक नशामुक्ति केंद्र में नशा छोडऩे के लिए भर्ती हुए युवकों ने लूटपाट की और फरार हो गए। आरोपियों ने केयर टेकर पर चाकू टिका दिया। इसके बाद डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। शिकायत मिलने पर आमानाका पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। दूसरी ओर आरोपी युवकों के परिजनों ने नशामुक्ति केंद्र की संचालिका पर झूठा मामला दर्ज कराने का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ लिखित में शिकायत की है।
पुलिस के मुताबिक उदया सोसाइटी में सोशल वर्कर ममता शर्मा की एनजीओ संगी-मितान सेवा संस्थान की ओर से नशामुक्ति केंद्र का संचालन किया जा रहा है। इसमें श्रवण सिंह, दविंद्र सिंह, अभिषेक रूगंटा और तरुण कुमार भी रहते थे। सभी नशा छोडऩे के लिए आए थे। गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे नशामुक्ति केंद्र के केयर टेकर हरिओम शुक्ला से चारों ने युवकों ने मारपीट की। इसके बाद उसे चाकू दिखाकर संस्था के डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। इसके बाद भाग निकले। इसकी शिकायत पर आमानाका पुलिस ने चारों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया।
परिजनों ने किया हंगामा, थाने में शिकायत
पुलिस आरोपी युवकों को पकडऩे पहुंची। इसके बाद उनके परिजनों को जानकारी हुई। इससे परिजन भड़क गए और सभी थाने पहुंच गए। उन्होंने नशामुक्ति केंद्र संचालिका ममता शर्मा के खिलाफ थाने में शिकायत की। परिजनों का आरोप है कि युवक लूटपाट करके नहीं भागे हैं, बल्कि वहां की व्यवस्था से परेशान होकर बाहर निकले हैं। इलाज के नाम पर उन्हें बंधक रखा जाता था। कमरे में ताला लगा दिया जाता था। इसके चलते उन्हें परेशानी होती थी।
सीसीटीवी में नहीं दिखा लूटपाट
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी युवक लूटपाट करते हुए नजर नहीं आए हैं। साथ ही संस्था से पैसे लूटते हुए भी नहीं दिखे हैं। इसके बावजूद पुलिस ने युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवकों के परिजनों की शिकायत की जांच कर रही है।

Click & Read More chhattisgarh news .

Hindi News / Raipur / नशा छोडऩे आए युवकों ने नशा मुक्ति केंद्र में दिया वारदात को अंजाम, परिजनों ने संचालिका के खिलाफ की शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो