यह भी पढ़ें
Kyrgyzstan Violence: किर्गिस्तान में भड़की हिंसा, भारतीय छात्रों पर हमला, छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ने बच्चों से फोन पर की बात
किर्गिस्तान में फंसे विद्यार्थियों के पेरेंट्स सहमे
बिलासपुर जिले से गए सिद्धार्थ साहू, तन्मय ठाकुर, दुर्ग के राजेश दुबे, राजनांदगांव के नवनीत मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तानी छात्रों से मारपीट के बाद माहौल खराब हो गया है। ऐसी घटना से उनके पैरेंट्स भी काफी चिंतित हैं और दिन में कई बार फोन कर वहां के हालातो की जानकारी ले रहे हैं। साथ ही माहौल सामान्य होने तक कॉलेज न जाने की समझाइए भी दे रहे हैं। पेरेंट्स का कहना है कि एमबीबीएस की पढ़ाई कॉलेज जाने के बजाय वर्चुअल कर लें। छात्रों का कहना है कि यहां हमेशा माहौल अच्छा रहता है, लेकिन पता नहीं क्यों पाकिस्तानी छात्रों से मारपीट हो गई। इससे वे भी काफी डरे हुए हैं और हॉसटल से बाहर निकलने से बच रहे हैं ताकि हमले की आशंका न रहे।