
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि में प्रवेश 1 जुलाई से
रायपुर. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में प्रवेश 1 जुलाई से शुरू होगा। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। प्रबंधन के जिम्मेदारों ने बताया कि यूजीसी की गाइडलाइन के हिसाब से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अगस्त से विश्वविद्यालय और उसके अधीनस्थ कॉलेजों में सेशन शुरू किया जाएगा।
उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार ऑनलाइन क्लास का संचालन विवि में किया जा रहा है। अध्ययन-अध्यापन वाट्सऐप ग्रुप के जरिए हो रहा है। लॉकडाउन में राज्यपाल के निर्देश का पालन करने के लिए इलेक्ट्रानिक्स मीडिया विभाग द्वारा कम्युनिटी रेडियो का संचालन किया जा रहा है। कम्युनिटी रेडियो के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को कोरोना से जागरूक किया जा रहा है। विवि के संचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली का कहना है कि यूजीसी और उच्च शिक्षा विभाग की गाइड लाइन के हिसाब से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 1 जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। 1 अगस्त से नया सेशन शुरू किया जाएगा। लॉकडाउन खुलने के बाद विवि द्वारा प्रवेश के संबंध में निर्देश जारी किए जाएंगे।
ये कोर्स हैं संचालित
1 जुलाई से एमजे, जनसंचार, इलेक्ट्रानिक मीडिया, एपीआर, एमजेएमसी, एमबीए, बीएससी समेत अन्य विभागों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। लॉकडाउन खत्म होने के बाद प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते है। प्रवेश प्रक्रिया फार्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से तैयारी विवि प्रबंधन कर रहा है। छात्रों का प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा। प्रदेश में लॉकडाउन और परीक्षा स्थगित होने से शिक्षा सत्र 2020-21 लेट से शुरू होगा।
Published on:
12 May 2020 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
