रायपुर

Kumbh special Trains: विशाखापट्टनम से गोरखपुर के बीच 4 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, रायपुर के यात्री कर सकेंगे सफर

Kumbh special Trains: रायपुर स्टेशन से लेकर उमरिया स्टेशन तक यात्री सफर कर सकेंगे। इसके अलावा दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ स्टेशन से भी कुंभ स्टेशन ट्रेन की सुविधा छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलेगी।

रायपुरDec 25, 2024 / 07:31 am

Love Sonkar

Railway News

Kumbh special Trains: प्रयागराज में महाकुंभ मेला के दौरान विशाखापट्टनम से गोरखपुर के बीच चार कुंभ स्पेशल ट्रेनें तीर्थ यात्रियों को ढोएंगी। इस ट्रेन से रायपुर स्टेशन से लेकर उमरिया स्टेशन तक यात्री सफर कर सकेंगे। इसके अलावा दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ स्टेशन से भी कुंभ स्टेशन ट्रेन की सुविधा छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलेगी।
यह भी पढ़ेँ: Train Cancelled: छत्‍तीसगढ़ के रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, 26 सितंबर से 9 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट…

रेल अफसरों के अनुसार ट्रेन नंबर 08530/08529 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-विशाखपट्टनम और ट्रेन नंबर 08562/08561 विशाखपट्टनम-गोरखपुर-विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल ट्रेन चलाने की समय सारिणी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही इन ट्रेनों में रिजर्वेशन चालू है। क्योंकि, महाकुंभ पुण्य स्नान मेला 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है, जो 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ समेत देश के सभी प्रांतों से लोग गंगा स्नान करने जाते हैं।

इन तारीखों में चलेगी ये कुंभ स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 08530 विशाखपट्टनम से 9, 16 व 23 जनवरी तथा 06, 20 व 27 फरवरी यानी प्रत्येक गुरुवार को शाम 5.35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह 04.55 बजे रायपुर और उसलापुर स्टेशन से होकर कटनी के रास्ते चलेगी। इसी तरह पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से 11, 18 व 25 जनवरी, 08 व 22 फरवरी तथा 01 मार्च यानी प्रत्येक शनिवार को विशाखापट्टनम के लिए चलेगी। इस ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 शयनयान, 02 एसीथ्री इकोनॉमिक, 04 एसी टू तथा 01 जनरेटर कार सहित 20 एलएचबी कोच रहेगा। दूसरी ट्रेन नंबर 08562/08561 विशाखपट्टनम-गोरखपुर कुंभ स्पेशल के नाम से चलेगी। यह ट्रेन विशाखपट्टनम से 05 व 19 जनवरी तथा 16 फरवरी रविवार के दिन रात 10.20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 1.55 बजे रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया स्टेशन से होकर गोरखपुर पहुंचेगी और इसी रास्ते से ट्रेन नंबर 08561 गोरखपुर-विशाखपट्टनम के लिए 08 व 22 जनवरी तथा 19 फरवरी यानी बुधवार को चलेगी। इस ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 शयनयान, 02 एसीथ्री इकोनॉमिक, 04 एसी टू तथा 01 जनरेटर कार सहित 20 एलएचबी कोच है।

महाकुंभ में आईआरसीटीसी की टेंट सिटी तैयार

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) प्रयागराज महाकुंभ में टेंट सिटी में तीर्थयात्रियों के लिए पूरी तैयारी में है। नैनी के सेक्टर-25 अरैल रोड पर त्रिवेणी संगम से मात्र 3.5 किमी की दूरी पर अत्याधुनिक आवास सुविधा उपलब्ध कराएगा, जहां लोग तय किराया देकर सुविधा के साथ रह सकेंगे। सीसीटीवी निगरानी, महाकुंभ ग्राम में प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं और चौबीसों घंटे आपातकालीन सहायता भी उपलब्ध होगी।

इन स्टेशनों में स्टॉपेज की सुविधा

यह कुंभ स्पेशल ट्रेन दोनों तरफ से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों यात्रियों को बिठाने और उतारने के लिए रुकेंगी।

Hindi News / Raipur / Kumbh special Trains: विशाखापट्टनम से गोरखपुर के बीच 4 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, रायपुर के यात्री कर सकेंगे सफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.