रायपुर

मां से बोली आज घर आ रही हूं, हॉस्टल से निकली मगर वापस नहीं लौटी

मां से बोली थी आज घर आ रही हूं

रायपुरJun 15, 2018 / 12:40 pm

Deepak Sahu

मां से बोली आज घर आ रही हूं, हॉस्टल से निकली मगर वापस नहीं लौटी

दिनेश यदु@रायपुर. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय (केटीयू) के हॉस्टल से गुस्से में निकली छात्रा की तेज रफ्तार एक्टिवा मेन गेट से टकरा गई। घटना में गंभीर रूप से घायल छात्रा को विवि स्टाफ व सुरक्षा गार्ड अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

गुरुर (बालोद) के डोकला गांव की उषा सिन्हा कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि में सामजिक कार्य विभाग में फोर्थ सेमेस्टर की छात्रा थी । गुरुवार को वह हास्टल से अपने दोपहिया वाहन से तेज रफ्तार से चलाते हुए निकली और मेन गेट के पास अनियंत्रित वाहन मेन गेट से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्रा गेट से टकराने के बाद दूर जा गिरी और वाहन के सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी थोड़ी देर में ही सांसें थम गई।

थाना प्रभारी, त्रिलोक बंसल ने बताया कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के गेट से टकराने से युवती की मौत हुई है। प्रारंभिक जांच में मृतका केटीयू की छात्रा है। पीएम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया गया । मामले में हॉस्टल, विश्वविद्यालय के अधिकारी व विद्यार्थियों से पूछताछ की जाएगी।

Hindi News / Raipur / मां से बोली आज घर आ रही हूं, हॉस्टल से निकली मगर वापस नहीं लौटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.