यह भी पढ़ें
ED की कार्रवाई पर दिल्ली तक गरमाई सियासत, CM बघेल ने कहा- चुनाव नजदीक आते ही कर रहे सरकार को दबाने की कोशिश
Rapid Fire With Kaka: दूसरा सवाल था कि जिमिकांदा आपको खट्टे में पसंद है या मसाले में। जवाब- अमटहा। तीसरा सवाल था- बोरे बासी के साथ क्या खाना पसंद है। जवाब- दही या मही। कृति ने पूछा कि किस सीजी डिश में अपनी पर्सनैलिटी बताएंगे। सीएम ने कहा- खेती-किसानी वाला हूं इसलिए दार-भात। अगला सवाल था कि काकी के बनाए कौन सी सब्जी पसंद है। इस पर सीएम बोले- सभी सब्जी। जिमिकांदा, कांदा भाटा अमटहा। इस जवाब के साथ ही सीएम ने बताया कि मैं टिफिन में यही सब लेकर जाता हूं। कृति ने यह भी पूछ लिया कि वे उनकी शादी में आएंगे और टिकावन टिकेंगे (CM Bhupesh Baghel) कि नहीं। इस पर सीएम ने कहा- पक्का।