यह भी पढ़ें :
रक्षा बंधन 2023 : शहर में बन रही इको फ्रेंडली राखियां, दिल्ली, मुंबई और उत्तरप्रदेश से भी मांग जन्माष्टमी महोत्सव को अब 10 से 11 दिन ही शेष है। इसलिए शहर के सभी राधाकृष्ण मंदिरों के साथ ही गोविंदा की टोलियां दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता की तैयारियों में जुट गई हैं। समता कॉलोनी और जवाहरनगर राधाकृष्ण मंदिरों में रोज नई वेशभूषा में राधे-गोविंद के दर्शन हो रहे हैं। जन्माष्टमी तक चलेगा सत्संग-भक्ति का क्रम जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें :
25 हजार कांवड़ियों के साथ गुढ़ियारी से यात्रा कल, पूर्व मंत्री मूणत ने दूसरे राज्य से बुलाए कलाकार रास गीतों का गायन महिला भक्त मंडलियों द्वारा अनवरत चल रहा है। विशेष रूप से राधाकृष्ण मंदिर समता कॉलोनी में हरियाली तीज के दिन से प्रारंभ झूला उत्सव में मनोहारी छटा देखते ही बन रही है। मंदिर समिति के अध्यक्ष घनश्याम पोद्दार ,कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल व सचिव रमाशंकर पाण्डेय के अनुसार जन्माष्टमी पर्व 7 सितंबर गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। सुबह दुग्धाभिषेक के बाद रात 8 बजे से प्रख्यात कलाकारों द्वारा संगीतमयी भक्तिपूर्ण प्रस्तुति दी जाएगी। मीडिया प्रभारी व सहसचिव सत्येन्द्र अग्रवाल ने बताया कि श्रृंगार-पूजन सहित भजनों का क्रम जन्माष्टमी पर्व तक चलेगा।
बैठक आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव-2023 के लिए रविवार को सुबह 11 बजे कमेटी की बैठक होगी। इसमें जैकेट का साइज, ड्रेस कोड, पांडाल, लाइट, प्रसादम, दर्शन, विज्ञापन ,व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा होगी। अध्यक्ष एच एच सिद्धार्थ स्वामी तथा फेस्टिवल चेयरमैन शुभम सिंघल हैं।
8 सितंबर को राणी सती दादी का पाठ श्री राधा कृष्ण मंदिर महिला मंडल कीकिरण अग्रवाल ने बताया कि कृष्ण जन्मोत्सव के तहत 8 सितंबर को दोपहर 1 बजे से राणी सती दादी का मंगल पाठ शाम तक अनवरत चलेगा। इसके बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा।