रायपुर

इस सांसद ने की अनोखी पहल, एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में कराया जमा

एक माह का वेतन 1 लाख 85 हज़ार रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने की घोषणा की है।

रायपुरMar 24, 2020 / 06:10 pm

CG Desk

इस सांसद ने की अनोखी पहल, एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में कराया जमा

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर चरम पर है इसी बीच कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने covid-19 के रोकथाम और सहायता तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों की सराहना करते हुए अपने एक माह का वेतन 1 लाख 85 हज़ार रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने की घोषणा की है।लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत ने एक पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजकर covid 19 (कोरोना वायरस) महामारी विभीषिका से बचाव एवं छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से उठाये जा रहे एहतियातन कदम का स्वागत किया है।

दो विधायकों ने भी दी एक माह की वेतन

इससे पहले कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रदेश के दो विधायकों ने भी अपनी एक महीने की वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी है।रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने भी 1 माह का वेतन और एक चेक की कॉपी दी है जिसमे लिखा है ₹1,35,000 वह साथ में संलग्न है यह सब मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया गया है।

Hindi News / Raipur / इस सांसद ने की अनोखी पहल, एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में कराया जमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.