scriptएसएआर वैल्यू कोड से जानिए आपका फोन सेहत के लिए खतरनाक तो नहीं, बस डायल करें ये एक Code | know which gadget is dangerous for your health from SAR value code | Patrika News
रायपुर

एसएआर वैल्यू कोड से जानिए आपका फोन सेहत के लिए खतरनाक तो नहीं, बस डायल करें ये एक Code

आप फोन के एक कोड की मदद से इसके स्वास्थ्य पर पडऩे वाले प्रभावों के बारे में पता लगा सकते हैं

रायपुरFeb 19, 2023 / 08:12 pm

ashutosh kumar

एसएआर वैल्यू कोड से जानिए आपका फोन सेहत के लिए खतरनाक तो नहीं, बस डायल करें ये एक Code

एसएआर वैल्यू कोड से जानिए आपका फोन सेहत के लिए खतरनाक तो नहीं, बस डायल करें ये एक Code

रायपुर. मोबाइल फोन आज के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। हमारे दिन की शुरुआत भी मोबाइल फोन से होती है और अंत भी। बड़े तो बड़े, ब’चों को भी इसकी लत लग गई है। आजकल के अभिभावक भी अपनी परेशानी से बचने के लिए छोटे-छोटे ब’चों के हाथ में फोन पकड़ा देते है, वहीं ब’चों की आदत हो जाती है। जो कि बिल्कुल ठीक नहीं है। ऐसे स्थिति में प्रश्न उठता हैं कि क्या फोन से लोगों के शरीर पर कुछ नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं? आइए हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं। आप फोन के एक कोड की मदद से इसके स्वास्थ्य पर पडऩे वाले प्रभावों के बारे में पता लगा सकते हैं।
आपके फोन की एसएआर वैल्यू क्या है इस बारे में पता लगाने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं। आपका फोन जिस कंपनी का है उसकी वेबसाइट पर भी आपको फोन स्पेसिफिकेशन के साथ एसएआर वैल्यू मिल जाएगी। आप अपने फोन में एक नंबर डाइल करके भी एसएआर वैल्यू के बारे में पता लगा सकते हैं। आपको बस फोन के डायल पैड पर *#07# टाइप करना है। आप जैसे ही यह नंबर टाइप करेंगे आपके सामने उसकी SAR वैल्यू आ जाएगी। एसएआर वैल्यू से पता चलता है कि आपके गैजेट से निकलने वाले रेडिएशन का शरीर पर कितना असर होगा। इसे जानने के लिए अपने फोन से *#07# डायल करें। यदि SAR वैल्यू 1.6W/kg या इससे कम है तो फोन के उपयोग में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन यदि इससे ज्यादा है तो यह शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। भारत में DoT ने मोबाइल फोन्स के लिए 1.6W/Kg (1 ग्राम से टिशू पर) की वैल्यू तय की है। इसे चेक करने के लिए आपको *#07# टाइप करना होगा। ये कोड डालते ही आपकी स्क्रीन पर SAR वैल्यू की डिटेल्स आ जाएंगी।
एसएआर वैल्यू कोड से जानिए आपका फोन सेहत के लिए खतरनाक तो नहीं, बस डायल करें ये एक Code

मोबाइल रेडिएशन को कैसे कम कर सकते हैं?

Hindi News / Raipur / एसएआर वैल्यू कोड से जानिए आपका फोन सेहत के लिए खतरनाक तो नहीं, बस डायल करें ये एक Code

ट्रेंडिंग वीडियो