पं. देवनारायण के अनुसार शौचालय के वास्तु दोष निराकरण के लिए टॉयलेट शीट के उपर दो क्रिस्टल बाल दीवार में छत से लगता हुआ लगा दें। क्रिस्टल बाल को दीवाल में ऐसा लगायें जिससे क्रिस्टल बाल दीवाल को न छूने पाए।
क्रिस्टल बाल में जब कुछ दिनों बाद धुल जम जाये तो उसे निकालकर गरम् पानी में कुछ देर रखकर तेज धुप में दो घंटे सुखाकर फिर से दीवाल में लटका दें।
शौचालय के वास्तु दोष निराकरण के लिए टॉयलेट शीट पर एक कटोरे में सादा नमक डाल कर रख दें, इससे शौचालय की नकारात्मक ऊर्जा को सादा नमक सोख लेता है।
शौचालय के वास्तु दोष निराकरण के लिए एग्जॉस्ट फैन चलाकर शौचालय की नकारात्मक उर्जा को बाहर निकालें।
शौचालय के वास्तु दोष निराकरण के लिए शौचालय के बाहर की दीवार पर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगायें। पेड़ पौधे वास्तु शास्त्र में सबसे अच्छे वास्तु दोष निवारक माने जाते हैं।
इनडोर प्लांट भी वास्तु दोष निवारक के रूप में उपयोग में लाये जाते हैं।