रायपुर

इन उपायों को आजमाकर शौचालय को बना सकते है वास्तु दोष से मुक्त, जानिए ये बातें

क्या आपने कभी सोचा है कि बाथरूम या टॉयलेट में हमारे द्वारा की गई छोटी मोटी गलतियां बड़े वास्तु दोष का कारण बन सकती हैं। नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं किन गलतियों से हमारे घर की सुख शांति भंग होती है।

रायपुरFeb 12, 2020 / 01:16 pm

Bhawna Chaudhary

इन उपायों को आजमाकर शौचालय को बना सकते है वास्तु दोष से मुक्त, जानिए ये बातें

घर में किसी भी प्रकार की गलती, वास्तु दोष और कलह का कारण बनती है। फिर चाहे वह जाने अनजाने ही क्यों न हुई हो। ये दोष तरक्की में बाधा बनते हैं। साथ ही आर्थिक हानि का कारण भी बनते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि बाथरूम या टॉयलेट में हमारे द्वारा की गई छोटी मोटी गलतियां बड़े वास्तु दोष का कारण बन सकती हैं। नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं किन गलतियों से हमारे घर की सुख शांति भंग होती है।

पं. देवनारायण के अनुसार शौचालय के वास्तु दोष निराकरण के लिए टॉयलेट शीट के उपर दो क्रिस्टल बाल दीवार में छत से लगता हुआ लगा दें। क्रिस्टल बाल को दीवाल में ऐसा लगायें जिससे क्रिस्टल बाल दीवाल को न छूने पाए।

क्रिस्टल बाल में जब कुछ दिनों बाद धुल जम जाये तो उसे निकालकर गरम् पानी में कुछ देर रखकर तेज धुप में दो घंटे सुखाकर फिर से दीवाल में लटका दें।

शौचालय के वास्तु दोष निराकरण के लिए टॉयलेट शीट पर एक कटोरे में सादा नमक डाल कर रख दें, इससे शौचालय की नकारात्मक ऊर्जा को सादा नमक सोख लेता है।

शौचालय के वास्तु दोष निराकरण के लिए एग्जॉस्ट फैन चलाकर शौचालय की नकारात्मक उर्जा को बाहर निकालें।

शौचालय के वास्तु दोष निराकरण के लिए शौचालय के बाहर की दीवार पर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगायें। पेड़ पौधे वास्तु शास्त्र में सबसे अच्छे वास्तु दोष निवारक माने जाते हैं।

इनडोर प्लांट भी वास्तु दोष निवारक के रूप में उपयोग में लाये जाते हैं।

Hindi News / Raipur / इन उपायों को आजमाकर शौचालय को बना सकते है वास्तु दोष से मुक्त, जानिए ये बातें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.