यात्रा सम्बन्धी जानकारियां रखें तैयार
तत्काल टिकट बुकिंग समय में समय सबसे ज्यादा मायने रखता है। आपको यात्री का नाम, यात्रा की तारीख आदि जानकारियां तैयार रखनी होती है। इसलिए आप IRCTC की वेबसाइट पर जाएं और वहां जाकर ‘My Profile’ से जुड़ी जानकारियां अपडेट रखें।स्टेशन कोड पहले से पता कर लें
तत्काल टिकट बुंकिग के दौरान लोग लोग बोर्डिंग स्टेशन और डेस्टिनेशन स्टेशन का कोड लिखने में अक्सर गलती कर देते हैं। ऐसे में आप अपनी यात्रा के लिए स्टेशन कोड को पहले से ही नोटपैड पर लिखकर रख लें और जैसे ही यह जानकारी मांगे आप दी गई जगह में इसे पेस्ट कर तत्काल टिकट बुकिंग में और तेजी हासिल कर सकते हैं।बर्थ तय कर लें
अक्सर लोग यात्रा के दौरान लोवर बर्थ का चुनाव करते हैं। तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान आप बर्थ का चुनाव करने से बचें और अपने आप जो बर्थ आपको टिकट बुकिंग के दौरान मिल रही है उसका ही इस्तेमाल करें। बर्थ प्रीफ्ररेंस के दौरान लोवर बर्थ मिलने के चांस कम होते हैं।बैंक डिटेल डैल भी पास रखें
ट्रेन, क्लास और सीट तय करने के बाद आपको बैंक डिटेल्स देनी होती है। पेमेंट गेटवे के दौरान ट्रांजेक्शन फेल होने के अधिकत चांस होते हैं। ऐसे में आप अपना डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की जानकारी तैयार रखें और ओटीपी के लिए फोन भी अपने साथ रखें।