जानें कैसे शुरू करें अपना चैनल –
* खास बात यह है कि यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए आपको कोई पैसा इनवेस्ट नहीं करना होगा लेकिन आपके सोचने का तरीका बेहतर और आकर्षक होना जरूरी है, तभी दर्शक आपके चैनल तक पहुंच पाएंगे।छत्तीसगढ़ के युवा शार्ट फिल्म बनाकर कर रहे चैनल में अपलोड
आज समूचे विश्व में यूट्यूब ट्रेंड कर रहा है और इसी के जरिए लोग आज लाखों की इनकम कमा कर रहे है। छत्तीसगढ़ में ही युवाओं के दर्जनों चैनल बने हुए हैं जिसमे वह अपनी क्रिएटिविटी के माध्यम से तरह – तरह के वीडियो और शार्ट फिल्म बनाकर अपलोड कर रहे है साथ ही पब्लिक उन्हें अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।
हजारों में हो चुके है सस्क्राइबर
टिकली फटका, PTF स्टूडियो, कलर्स प्रोडक्शन जैसे यूट्यूब चैनल के दर्शक आज हजारों में है। इन चैनल के यूट्यूबर अपनी कलाओं का इस्तेमाल करके गाने, एट्रैक्टिव वीडियोस और शार्ट फिल्म बनाकर अपने चैनल में अपलोड करते है जिसे पूरा विश्व देखता है और लोगों को भाता भी है। खास बात यह भी है कि PTF स्टूडियो छत्तीसगढ़ की परम्परा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ी वीडियो का निर्माण कर रहे हैं जो काफी लोकप्रिय साबित हो रही है।
Click & Read More Chhattisgarh News.