7 और 8 अगस्त को आयोजन
खेल प्रतियोगिताओं में 700 प्रतिभागी होंगे शामिल
रायपुर•Aug 05, 2022 / 01:49 am•
Anupam Rajvaidya
छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस पर खेल मड़ई रायपुर में
आजादी के अमृत महोत्सव के लिए छत्तीसगढ़ में तिरंगा वाली विशेष डीपी फ्रेम
आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता बालक एवं बालिकाओं के लिए दो वर्ग 14 से 18 वर्ष आयुवर्ग और खुली प्रतियोगिता अंतर्गत 18 वर्ष एवं उससे अधिक की महिला और पुरुष के लिए पारंपरिक रूप से खेले जाने वाले खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। जिला स्तर पर अभिकरण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विकासखण्डों से खेलवार विशेष संरक्षित जनजातीय समुदायों से एंट्री आमंत्रित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिलों में 22 से 28 जुलाई तक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। जिला स्तर से चयन के बाद 17 जिले के लगभग 700 प्रतिभागी इस राज्य स्तरीय आयोजन में शामिल होंगे।
2)
Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस पर खेल मड़ई रायपुर में