रायपुर

खरीफ की फसल कटने लगी, खाद, बीज और कीटनाशक के 36 सैंपल फेल, अभी भी 109 की नहीं आई रिपोर्ट

CG Agriculture : खरीफ सीजन में किसानों को बेचे गए धान बीज के 4, जैविक खाद के 11 और कीटनाशक के 10 सैंपल, उर्वरक के 11 सैंपल फेल हैं।

रायपुरOct 21, 2023 / 08:12 am

Kanakdurga jha

खरीफ की फसल कटने लगी, खाद, बीज और कीटनाशक के 36 सैंपल फेल, अभी भी 109 की नहीं आई रिपोर्ट

रायपुर। CG Agriculture : खरीफ सीजन में किसानों को बेचे गए धान बीज के 4, जैविक खाद के 11 और कीटनाशक के 10 सैंपल, उर्वरक के 11 सैंपल फेल हैं। कृषि विभाग ने बीज के कुल 136 सैंपल भेजे थे, जिसमें से 4 अमानक मिले हैं। ज्यादातर बीजों में निर्धारित समय में अंकुरण ही नहीं हुआ। इसे देखते हुए कृषि विभाग ने खराब बीज के लाॅट की बिक्री पर रोक लगाने के साथ ही संबंधित विक्रेताओं को नोटिस भी जारी किया है।
यह भी पढ़ें : Train Update : जितनी बर्थ, उतने टिकट का प्लान फेल, बगैर एक्स्ट्रा कोच टिकट कंफर्म मुश्किल

बता दें कि जिले में सहकारी सेवा समिति और निजी दुकानों से खाद और धान बीज का सैंपल लिया जा रहा है। खरीफ की फसल के लिए 136 सैंपल जांच के लिए बीज गुण नियंत्रण प्रयोगशाला लाभांडी भेज दिया गया था। अफसरों के मुताबिक पखवाड़े भर में इसकी टेस्ट रिपोर्ट भी आई है। इस साल विभाग को बीज के 127 सैंपल लिए जाने का टारगेट मिला है, जिसमें से 136 सैंपलिंग की गई है। अब रबी की फसल के लिए उर्वरक और कीटनाशक का सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी है।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : जोगी कांग्रेस ने जारी की 16 प्रत्याशियों की सूची… कोंडागांव में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष को बनाया उम्मीदवार


खाद के 151 सैंपल में 105 पेंडिंग
कीटनाशक के 47 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 10 अमानक और 23 की रिपोर्ट नहींं मिली है। इसी तरह जैविक खाद के 26 सैंपल में 11 अमानक मिले हैं। कृषि विभाग ने खाद के 214 सैंपल लिए जिसमें से 11 फेल हो गए है। 86 की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।
यह भी पढ़ें : आमने-सामने : रायपुर पश्चिम में कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों के बीच 5 साल बनाम… 15 साल के कार्यों को लेकर सियासी जंग


इस्तेमाल के बाद सैंपल की जांच रिपोर्ट

हर बार किसानों मे बीज और खाद की गुणवत्ता को लेकर संदेह की स्थिति रहती है। कई बार किसान इसकी शिकायत भी कर चुके हैं कि खाद या बीज अच्छा नहीं है, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है, अब तक किसान बीज और का इस्तेमाल कर चुके होते हैं। सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, अब रिपोर्ट मिल गई है, जिसमें बीज और खाद मानक है या अमानक।
सैंपल पर एक नजर
विवरण – कुल – मानक – अमानक – पेंडिंग सैंपल
बीज – 136 – 132 – 4 – 0
कीटनाशक – 120 – 77 – 10 – 23
उर्वरक – 214 – 117 – 11 – 86
जैविक खाद – 26 – 14 – 11 – 0
(आंकड़े: कृषि विभाग के अनुसार)जो सैंपल फेल हुए हैं, उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर बिक्री पर रोक लगा दी गई है। आगे जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है।
– आरके कश्यप, डीडीए, रायपुर

Hindi News / Raipur / खरीफ की फसल कटने लगी, खाद, बीज और कीटनाशक के 36 सैंपल फेल, अभी भी 109 की नहीं आई रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.