scriptखरगे के भड़काऊ भाषण पर PM मोदी ने चलाए शब्दबाण, बोले – कांग्रेस शिव और राम भक्तों को आपस में लड़ाना चाहते है | Kharge - Congress's Shiv will defeat BJP's Ram, Modi - He wants to make Hindus fight among themselves. | Patrika News
रायपुर

खरगे के भड़काऊ भाषण पर PM मोदी ने चलाए शब्दबाण, बोले – कांग्रेस शिव और राम भक्तों को आपस में लड़ाना चाहते है

खरगे ने प्रदेश में 1 मई को चुनावी रैली में पार्टी प्रत्याशी शिवकुमार डहरिया का नाम लेते हुए कहा था कि कांग्रेस का शिव भारतीय जनता पार्टी के राम को हरा देगा। खरगे के इस बयान पर भाजपा के नेताओं ने आपत्ति करते हुए बयानों की फेहरिस्त लगा दी

रायपुरMay 03, 2024 / 12:40 pm

Kanakdurga jha

pm modi reacts on khrge statement pm mnodi on khsrge statement pm modi bjp party cg bjp party congress party cg congress party
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव को दो भगवानों के मध्य लड़ाई में बदल दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रदेश में 1 मई को चुनावी रैली में पार्टी प्रत्याशी शिवकुमार डहरिया का नाम लेते हुए कहा था कि कांग्रेस का शिव भारतीय जनता पार्टी के राम को हरा देगा। खरगे के इस बयान पर भाजपा के नेताओं ने आपत्ति करते हुए बयानों की फेहरिस्त लगा दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो अपने जामनगर प्रवास में खरगे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस हिन्दू समाज को बांटना चाहती है और हिन्दुओं को आपस में लड़ाना चाहती है। मोदी ने यहां तक कहा कि कांग्रेस राम भक्तों और शिव भक्तों में लड़ाई करवाना चाहते है।

PM Modi Reacts on Kharge Statement: राम के ननिहाल में राम का अपमान

अयोध्या में भगवान राम की स्थापना बीजेपी के इस चुनाव में ट्रंप कार्ड की तरह है जिसका उपयोग पार्टी के नेता चुनावी रैलियों में बखूबी कर रहे है। छत्तीसगढ़ में मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा व पार्टी के अन्य राष्ट्रीय नेताओं ने हर चुनावी रैली में यह सुनिश्चित किया कि वो राम के नाम का बार-बार जिक्र करें और प्रदेश को राम के ननिहाल के रूप में संबोधित कर आभार प्रकट करें। यही अपेक्षा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से भी प्रदेश संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी की थी जिससे राम के नाम को भाजपा वोट में बदल ना सकें, लेकिन खरगे के बयान ने प्रदेश में बवंडर ला दिया है। भाजपा को खरगे पर हमला कर ही रही है, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कर्यकर्ता भी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर दो फाड़ में अपना-अपना राय प्रकट कर रहे है।
मोदी सहित बीजेपी के अन्य नेताओं ने छत्तीसगढ़ में हर बार यह कहा है कि स्वयं को देश की सबसे पुरानी पार्टी कहने का दंभ भरने वाली कांग्रेस ने कभी भी श्री राम के अस्तित्व को स्वीकार नहीं किया और अयोध्या में उनकी प्राण प्रतिष्ठा में भी शामिल होने से इंकार कर दिया। अब जब खरगे-शिव-राम-को-हरा-देंगे बोल बैठे तो भाजपा ने इसे लपक कर कांग्रेस को राम विद्रोही करार देने कोई चूक नहीं की।

CG Lok Sabha Election 2024: जांजगीर – चांपा सीट में बीजेपी vs कांग्रेस

जांजगीर – चांपा लोकसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस अपना दबदबा बनाने जमकर चुनावी प्रचार-प्रसार कर रही है। बीजेपी से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तो कांग्रेस से राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल्लकार्जुन खरगे यहां जनसभा को संबोधित किए। बीजेपी ने अपना उम्मीदवार कमलेश जांगड़े को चुना है। अपने उम्मीदवार को भारी बहुमत से जीत दर्ज करवाने के लिए इस सीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी विशाल जनसभा की थी। इस दौरान पीएम ने जनता से कलेश जांगड़े को भारी संख्या में मतदान करने की अपील की।

तीसरे चरण में 7 मई को होगा मतदान

छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीट पर तीन चरणों में मतदान होनी है। पहले चरण में मतदान बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को हुआ। इसके बाद दूसरे चरण के मतदान में तीन लोकसभा क्षेत्र कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट पर हुआ। अब तीसरे चरण के मतदान में 7 लोकसभा सीट रायपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा लोकसभा सीट में मतदान होगा।

7 सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग अलर्ट

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए 12000 से ज्यादा वाहनों का अधिग्रहण होगा। ये वाहन मतदान के 3-4 दिन पहले लिए जाएंगे। इसके लिए वाहन मालिकों की बैठक लेकर पहले ही वाहन उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई है। इसमें यात्री एवं स्कूल बस, कार, छोटी और बड़े मालवाहक वाहन शामिल हैं। इन वाहनों का अधिग्रहण राज्य पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा किया जा रहा है। वाहनों की कमी को देखते हुए रायपुर से बलौदाबाजार के लिए 150 और सारंगढ़ के लिए 30 वाहन परिवहन विभाग द्वारा भेजा जाएगा।

Hindi News/ Raipur / खरगे के भड़काऊ भाषण पर PM मोदी ने चलाए शब्दबाण, बोले – कांग्रेस शिव और राम भक्तों को आपस में लड़ाना चाहते है

ट्रेंडिंग वीडियो