.
जांजगीर-चांपा के कोसे की डिमांड विदेशों तक
स्वरोजगार के लिए 25 लाख रुपए तक के ऋण
छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध संचालक राजेश सिंह राणा ने बताया कि विभिन्न आयोजनों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को कुटीर उद्योग की स्थापना से स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने और स्वावलंबी बनाने के लिए अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने की रणनीति बनाई गई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने और विभागीय योजनाओं के माध्यम से 25 लाख रूपए तक (35 प्रतिशत अनुदान सहित) बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।मुंबई, दिल्ली, कोलकाता के जरिए चाइना से कारोबार
रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष चंदर विधानी के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता पोर्ट के जरिए चाइना से आयात होने वाले कपड़ों में देश के भीतर ब्रांड चिपकाया जाता है। ये कपड़े देश के भीतर उत्पादित कपड़े से सस्ते होते हैं। इसलिए कारोबारियों को इसमें ज्यादा मार्जिन मिलती है। भारत-चीन के बीच उपजे विवाद के बाद कारोबारियों ने इस साल ऑर्डर नहीं दिया है। निश्चित तौर पर खादी को बढ़ावा देने से चाइनीज कपड़े के कारोबार को चुनौती दी जा सकती है। इस पर बड़े स्तर पर काम होना चाहिए। बीते 5 वर्षों के भीतर खादी, कोसे के कपड़े और भारतीय परिधानों की डिमांड में पांच गुणा की बढ़ोतरी हुई है।