ओणम उत्सव में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन एवं विशेष अतिथि एडीजी एवं जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा मुख्य रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष विनोद पिल्लई ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि रायपुर केरला समाजम सभी वर्गों के लिए नि:स्वार्थ रूप से कार्य कर रहा है। साहित्य ,खेल, शिक्षा, एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करता है। संचालन समाज के महासचिव डॉ. जैकब सकारिया ने किया।
यह भी पढ़ें
शासकीय योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी, महिला ने बुजुर्ग को इस तरह फंसाया….जानकर रह जाएंगे दंग
समाज के पूर्व अध्यक्षों को किया सम्मानित Onam Festival In Chhattisgarh: कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी लोगों को भाव विभोर कर दिया। केरल से आए टाइम जोक्स टीम द्वारा प्रस्तुत ऑर्केस्ट्रा एवं कॉमेडी शो उत्सव का विशेष आकर्षण रहा। इस अवसर पर रायपुर केरला समाजम के भूतपूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। उत्सव में समाज के उपाध्यक्ष टीसी. साजी, कोषाध्यक्ष जे. सजीत नायर, सचिवद्वय फिलिप सेमुएल एवं सजित नायर, सहकोषाध्यक्ष एस. सुनील कुमार और समाज के समस्त पदाधिकारी व बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। भारतीदासन व काबरा ने समाज के कार्यों को सराहा मुख्य अतिथि भारतीदासन ने समाज के लोगों को ओणम पर्व की शुभकामनाएं देते हुए समाज के कार्यों और उनकी सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत बनाए रखने की सराहना की। उन्होंने कहा वैसे भी केरल राज्य साक्षरता में सबसे आगे है। मलयाली समाज के बुद्धिजीवियों का शिक्षा और सामाजिक कार्यों में सहयोग एक प्रशंसनीय कार्य है। विशेष अतिथि दीपांशु काबरा ने समाज सेवा एवं बच्चों को शिक्षा प्रदान करने की योजना को खूब सराहा।