
रायपुर. राजधानी में नए साल के स्वागत के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के साथ 25 जगह जश्न का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से अनुमति जारी की गई है। इनमें से अधिकांश आयोजन बड़े होटलों में है।
31 दिसंबर की रात को अलग-अलग होटलों में पार्टी होगी। 25 में से 17 पार्टी में एक दिन शराब पिलाने के लिए परमिशन ली गई है। पार्टी और शहर में देर रात तक कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने भी खास तैयारी की है। रात में सड़क से लेकर होटलों तक नजर रखी जाएगी। रात 12.30 बजे के बाद पार्टी करने और कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर एफआईआर किया जाएगा।
शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में वाहनों की चेकिंग की जाएगी। और होटल-बारों में सिविल ड्रेस में पुलिस के जवान घूमेंगे। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने, होटल-बार में झगड़ा करने वालों, नवा रायपुर में उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस ने बुधवार की रात से ही चेकिंग शुरू कर दिया है। सभी थानेदारों को अपने-अपने इलाकों में रात को पेट्रोलिंग-गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
सबसे ज्यादा पार्टी तेलीबांधा में
शहर में सबसे ज्यादा पार्टी तेलीबांधा और मंदिरहसौद इलाके में होगी। नए साल की कुल 25 पार्टी में से टाटीबंध इलाके में 2, विधानसभा इलाके में 2 और पुराना धमतरी रोड 2 जगह होगी। इसके बाद सभी पार्टी तेलीबांधा और सिविल लाइन इलाके में होगी। उल्लेखनीय है कि इस बार मौदहापारा, गंज और गोलबाजार इलाके में नए साल की पार्टी का आयोजन नहीं हो रहा है। कुछ होटलों में छोटे आयोजन होंगे।
नशेड़ियों के लिए अलग टीम
शराब के अलावा सूखा नशा करने वालों को लेकर पुलिस अलर्ट है। सूखा नशा करने वालों का पता करने और कार्रवाई करने के लिए अलग से टीम बनाई गई है। यह टीम चुनिंदा होटलों, बार और रेस्टोरेंट पर नजर रखेगी। खासकर उन होटलों, बार और रेस्टोरेंट में जहां इस तरह के नशा करने की शिकायतें मिलती रही हैं। इसमें महिला पुलिस को भी शामिल किया गया है।
12 जगह होगी तगड़ी चेकिंग
शहर की ओर आने-जाने वाले प्रमुख मार्गों पर पुलिस 12 जगह चेकिंग पाइंट लगाएगी। इन चेकिंग पाइंट में वाहनों की सघन जांच की जाएगी। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच होगी। चेकिंग रात 8 बजे से लेकर रात 2 बजे तक चलेगी। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाते मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
नवा रायपुर में होगी कार्रवाई
अधिकांश युवक-युवतियां 31 दिसंबर की रात नवा रायपुर जाते हैं। और वहां न्यू इयर सेलीब्रेट करने के दौरान कार रेसिंग, शराबखोरी करते हैं। कई बार लड़ाई-झगड़ा करते हैं। इसको देखते हुए इस बार पुलिस सख्ती की तैयारी में है। रात 11 बजे से ही पुलिस सक्रिय रहेगी। कानून व्यवस्था बिगाडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने वीआईपी रोड में तीन पेट्रोलिंग लगाया है। वीआईपी तिराहे से लेकर फुंडहर, फुंडहर से माना और फिर एयरपोर्ट तक।
रायपुर एसएसपी अजय यादव ने कहा, नए साल को लेकर पार्टी करने वालों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के अलावा पुलिस ने कानून व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खासकर प्रतिबंधित मादक पदार्थों के सेवन की शिकायत मिलने पर ठोस कार्रवाई होगी। इसके अलावा अलग-अलग जगह वाहनों की चेकिंग होगी। देर रात तक पेट्रोलिंग की जाएगी। कानून व्यवस्था बिगाडऩे वालों के खिलाफ एफआईआर किया जाएगा।
तीन पाइंट पर काम करेगी पुलिस
-सड़कों पर दुघर्टना न हो
-लड़ाई-झगड़े में बड़ी घटना न हो
-कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन न हो
Published on:
31 Dec 2020 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
