वहीं 10 संदिग्ध व्यक्तियों को दस्तावेज न दिखाने, किसी और के मकान पर रहने पर किरायानामा न रखने पर कार्रवाई की गई। बीएसयूपी कॉलोनी में जांच के दौरान थाना प्रभारी राजेंद्रनगर, पुरानी बस्ती, आर. 7,8,9 बाईक पेट्रोलिंग, क्यूआरटी पुलिस लाईन का बल मौजूद थे।
कॉलोनी में मची खलबली तड़के बीएसयूपी कॉलोनी में रहने वाले लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब पुलिस ने उनके घरों में घुसकर उनसे पूछताछ की। इस दौरान पूरे कॉलोनी के लोगों में खलबली मच गई थी। लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि पुलिस उनके साथ एेसा बर्ताव क्यों कर रही है।
एक रहवासी ने बताया कि वे हर दिन की तरह सुबह उठने के बाद चाय ही पी रहे थे कि अचानक पुलिस उनके दरवाजे के सामने खड़े होकर पूछताछ करने लगी। कुछ देर तक तो समझ नहीं आया। फिर पुलिस ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों की पड़ताल चल रही है। हालांकि जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने कॉलोनी वासियों को अपराध पर लगाम लागने संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने व किराए देने से पहले पुसिल को सूचना देने की बात कही। इधर पुलिस की दबिश से हैरान कुछ लोगों ने विरोध में हंगामा भी किया। फिलहाल पुलिस बल ने मौके पर समझाइस देकर शांत कर लिया।
24 संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ की गई कार्रवाई
इधर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक के निर्देश पर थाना प्रभारी आजाद चौक, सरस्वती नगर, आमानाका पुलिस ने भी इलाके अर्जुन नगर एवं राखी नगर में दबिश देकर घरों की तालाशी ली। यहां भी टीम ने 24 संदिग्ध व्यक्यिों को गिरफ्तार कर थाना ले लाया। पुलिस के मुताबिक बिना सूचना दिए निवासरत, बाहरी, अजनबी संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इधर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक के निर्देश पर थाना प्रभारी आजाद चौक, सरस्वती नगर, आमानाका पुलिस ने भी इलाके अर्जुन नगर एवं राखी नगर में दबिश देकर घरों की तालाशी ली। यहां भी टीम ने 24 संदिग्ध व्यक्यिों को गिरफ्तार कर थाना ले लाया। पुलिस के मुताबिक बिना सूचना दिए निवासरत, बाहरी, अजनबी संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।