वर्ष 2017 में केबीसी के मंच पर नजर आईं थीं अनुराधा
साल 2017 में अनुराधा केबीसी के सीजन 9 में नजर आईं थीं। उनका एपिसोड 20 और 21 सितंबर को प्रसारित किया गया था। अपनी जीवन की कहानी और हाजिर जवाबी के कारण उस समय वे लोगों के बीच खूब चर्चा में थी। शो पर से उन्होंने साढ़े 12 लाख की राशि भी जीती थी। बता दें, अनुराधा अग्रवाल 2016 बैच की डिप्टी कलेक्टर हैं। वायरल वीडियो के आधार पर पिछले हफ्ते एसीबी अधिकारियों ने पटवारी को गिरफ्तार किया था पर आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई है।