रायपुर

वीडियो: डिप्टी कलेक्टर पर दो हजार घूंस मांगने का आरोप, सफाई में बोली मैडम- कार्ड के लिए बना रहे थे दबाव

केबीसी में 12.5 लाख जीतने वाली महिला अधिकारी अनुराधा अग्रवाल का रिश्वत मांगते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें अग्रवाल कौन बनेगा करोड़पति शो (KBC) के सीजन 9 में नजर आई थी।

रायपुरMay 19, 2022 / 08:05 pm

CG Desk

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे एक महिला जनप्रतिनिधि से राशन कार्ड बनाने के बदले रिश्वत मांगते नज़र आ रही हैं। बता दें, अनुराधा केबीसी शो के सीजन 9 में नज़र आईं थीं। शो पर से साढ़े 12 लाख रुपये जीतने के बाद उनकी खूब चर्चा हुई थी।

वीडियो में की गई बात सुनकर लोग हो गए हैरान
वीडियो में डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल जनप्रतिनिधि खुशबू आदित्य वैष्णव से कहती हुई नजर आ रहीं हैं कि काम तो हो जाएगा, मगर कुछ छुड़वा दीजिए। खुशबू वैष्णव का कहना है कि कुल 18 राशन कार्ड बनवाने वह कार्यालय गई थीं। जब उन्हें ऐसा एहसास हुआ कि अनुराधा उनसे रिश्वत मांग रही है तो उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। वीडियो में खुशबू कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि फॉर्म तो पूर्ण है और उसमें कोई कमी नहीं है तो फिर किस आधार पर अड़चन आ रही है यह समझ नहीं आया। इसके जवाब में अनुराधा कहने लगी आप कितनी समझदार है मैं जानती हूं। घटना का पूरा वीडियो खुशबू ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो कि अब वायरल हो रहा है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई
लोरमी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव का कहना है कि वे जनता के काम से अनुराधा अग्रवाल के पास गई थी और उन्हें प्रति कार्ड ₹2000 खर्च करने की मांग की गई। उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा कि अगर जनप्रतिनिधि होने के बावजूद उनके सामने रिश्वत की मांग रखी जा रही है तो ना जाने जनता का क्या हाल होगा। वीडियो वायरल होने के बाद मुंगेली जिले के कलेक्टर गौरव सिंह ने बयान दिया है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो पर ये था अनुराधा का पब्लिक रिएक्शन
वीडियो वायरल होने पर अनुराधा की प्रतिक्रिया आई है। मीडिया को दिए एक बयान में अनुराधा ने कहा है कि वीडियो फर्जी है और केवल उनकी छवि को खराब करने के लिए उन पर यह झूठा आरोप लगाया जा रहा है। अनुराधा के मुताबिक महिला उपाध्यक्ष खुशबू उनपर नियम के खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन राशन कार्ड बनवाने का दबाव डाल रहीं थीं और अब यह नकली वीडियो एडिट कर मानहानि की कोशिश की जा रही है। फिलहाल अनुराधा 22 अप्रैल से मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) पर हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ayf7e

वर्ष 2017 में केबीसी के मंच पर नजर आईं थीं अनुराधा
साल 2017 में अनुराधा केबीसी के सीजन 9 में नजर आईं थीं। उनका एपिसोड 20 और 21 सितंबर को प्रसारित किया गया था। अपनी जीवन की कहानी और हाजिर जवाबी के कारण उस समय वे लोगों के बीच खूब चर्चा में थी। शो पर से उन्होंने साढ़े 12 लाख की राशि भी जीती थी। बता दें, अनुराधा अग्रवाल 2016 बैच की डिप्टी कलेक्टर हैं। वायरल वीडियो के आधार पर पिछले हफ्ते एसीबी अधिकारियों ने पटवारी को गिरफ्तार किया था पर आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Hindi News / Raipur / वीडियो: डिप्टी कलेक्टर पर दो हजार घूंस मांगने का आरोप, सफाई में बोली मैडम- कार्ड के लिए बना रहे थे दबाव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.