17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या से कौशल्या माता आईं छत्तीसगढ़, मायके में पहली बार मनाया तीजा

रायपुर के चंदखुरी को माना जाता है जन्मस्थली  

2 min read
Google source verification
कौशल्या माता

Kaushalya Mata Sang Teeja Tihar: रायपुर. उत्तर प्रदेश के अयोध्या से छत्तीसगढ़ में रायपुर के चंदखुरी कौशल्या माता पहली बार तीजा तिहार (हरतालिका तीज) मनाने के लिए आईं। चंदखुरी को भगवान श्रीराम की माता कौशल्या की जन्मस्थली माना जाता है। यहां पर विश्व का एकमात्र माता कौशल्या मंदिर है। जाने-माने लोक संगीतज्ञ राकेश तिवारी व लोक कलाकारों डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर, पंडवानी गायिका प्रभा यादव, नरेंद्र यादव आदि ने मिलकर एक अनूठा उत्सव कौशल्या माता संग तीजा तिहार का आयोजन पंडवानी गायिका प्रभा यादव के निवास में किया। तीजा तिहार पर 18 सितंबर को माता कौशल्या की पहली आरती गोसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास के सानिध्य में की गई। छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोकायुक्त जस्टिस टी.पी. शर्मा, अशोक तिवारी, सविता तिवारी, डॉ. लिलेश्वर आदि ने यहां पहुंचकर दर्शन किए।   raipur, chhattisgarh, chandkhuri, Teej, Teeja, Tija, Hartalika teej, Pandwani, gosewa ayog, lokayukt

चंदखुरी

उत्तर प्रदेश

अयोध्या

श्रीराम

तीजा तिहार

हरतालिका तीज

माता कौशल्या मंदिर

छत्तीसगढ़