रायपुर

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं इन नियमों का करें पालन, बन जाएंगी पति की लाडली…

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को रखा जाएगा। यह व्रत खासकर सुहागिन महिलाएं अपने पतियों की लंबी आयु के लिए रखती हैं।

Oct 17, 2024 / 11:54 am

Laxmi Vishwakarma

1/8
Karwa Chauth 2024: सुहागिनें ऐसे रखें करवा चौथ का व्रत—
निश्छल भाव: व्रत रखने से पहले मन में निश्छल भावना होनी चाहिए, यह व्रत प्रेम और समर्पण का प्रतीक है।
2/8
पूजा सामग्री: व्रत के लिए आवश्यक पूजा सामग्री जैसे करवा, मिठाई, फलों और फूलों को पहले से इकट्ठा कर लें
3/8
संध्या पूजा करें—
चंद्रमा का दर्शन: चांद निकलने के बाद उसकी पूजा करनी होती है, चांद के दर्शन करने के बाद ही व्रत का पारण करना चाहिए।
4/8
आरती और भोग: चांद को देखकर पति का नाम लेकर आरती करें और भोग अर्पित करें, इसके बाद पति से पानी लेकर व्रत का पारण करें।
5/8
Karwa Chauth 2024: दिनभर का उपवास रखें—
पानी का सेवन: करवा चौथ के दिन महिलाएं पूरे दिन उपवास रखती हैं, पानी भी नहीं पीना चाहिए, सिवाय कुछ खास परिस्थितियों में।
6/8
धैर्य और साहस: इस दिन धैर्य और साहस के साथ उपवास रखें, यह व्रत केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत होने की परीक्षा है।
7/8
Karwa Chauth 2024: सूर्योदय से पूर्व नाश्ता—
संध्या स्नान: करवा चौथ की सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें।
8/8
सूर्योदय से पहले भोजन: व्रती को सूर्योदय से पहले हल्का नाश्ता करना चाहिए, जैसे फल, दूध या सूजी का हलवा।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं इन नियमों का करें पालन, बन जाएंगी पति की लाडली…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.