रायपुर

Junior Doctor’s on Strike : पहली बार ऐसा प्रदर्शन… जूनियर डॉक्टरों ने चाय बेचते हुए मरीजों का किया इलाज

Junior Doctor’s on Strike : जूडा के हड़ताल पर जाने से प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। 

रायपुरAug 04, 2023 / 12:18 pm

Kanakdurga jha

Junior Doctor’s on Strike : पहली बार ऐसा प्रदर्शन… जूनियर डॉक्टरों ने चाय बेचते हुए मरीजों का किया इलाज

Junior Doctor’s on Strike : जूडा के हड़ताल पर जाने से प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। जूनियर डॉक्टर अस्पताल परिसर में ही पंडाल लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। यहीं ओपीडी भी लगा रखी है। गुरुवार को यहां अनोखा नजारा देखने को मिला। जूनियर डॉक्टर पंडाल के नीचे गैस चुल्हा रखकर चाय बेचते दिखे। बगल में बैठे दूसरे डॉक्टर अस्पताल आने वाले मरीजों का पंडाल के नीचे ही इलाज कर रहे थे।
यह भी पढ़ें

Gold-Silver price Today : सोने के भाव हुए कम…. चांदी की कीमत में भी आया भारी गिरावट, फटाफट चेक करें आज का भाव

Junior Doctor’s on Strike : जूडा ने प्रदर्शन का ऐसा तरीका पहली बार अपनाया है। जूडा ने अस्पताल में भर्ती मरीज और परिजनों में चाय बांटकर उन्हें अपना दुख-दर्द बताया। जूडा के अध्यक्ष डॉ. मनु प्रताप सिंह का कहना है, स्टाइपेंड व मेडिकल बॉन्ड की मांग पर हड़ताल तीन दिनों से जारी है। जनवरी में भी हमने हड़ताल की थी। तब डिप्टी सीएम ने अनुपूरक बजट में हमारी मांगें पूरी करने की बात कही थी। मानसून सत्र निकल गया।
यह भी पढ़ें

जैन समाज की सेवा-सहायता करने कल देशभर से जुटेंगे 200 प्रतिनिधि

डिप्टी सीएम से बात रही बेनतीजा

Junior Doctor’s on Strike : जूडा ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर डीएमई डॉ. विष्णु दत्त से मुलाकात की थी। इसके बाद डीएमई ने गुरुवार को डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से जूनियर डॉक्टरों की मांग पर बातचीत की। मिली जानकारी के मुताबिक ये बातचीत बेनतीजा रही है।
यह भी पढ़ें

जैन समाज की सेवा-सहायता करने कल देशभर से जुटेंगे 200 प्रतिनिधि

नर्सों ने कहा- इंतजार का फल कड़वा है

Junior Doctor’s on Strike : इधर, सरकारी अस्पतालों की नर्सिंग ऑफिसर ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को लगातार तीसरे दिन नर्सिंग ऑफिसरों ने 9 से 10 बजे तक एक घंटे काम ठप कर अस्पतालों के बाहर प्रदर्शन किया। नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. रीना राजपूत ने बताया, 2018 में बनी कमेटी की अनुशंसाओं को लागू करने, नर्सिंग-वॉशिंग अलाउंस, पदनाम बदलने और नियमितीकरण की मांग पर हम यह प्रदर्शन कर रहीं हैं।
यह भी पढ़ें

Gold-Silver price Today : सोने के भाव हुए कम…. चांदी की कीमत में भी आया भारी गिरावट, फटाफट चेक करें आज का भाव

Junior Doctor’s on Strike : इससे पहले भी हमने प्रदर्शन किए थे। तब सीएम ने कहा था कि आपकी मांगों की फाइल कैबिनेट के सामने रखी जाएगी। इंतजार करिए। इसका फल मीठा होता है। हमने इंतजार भी किया, लेकिन फल कड़वा निकला।

Hindi News / Raipur / Junior Doctor’s on Strike : पहली बार ऐसा प्रदर्शन… जूनियर डॉक्टरों ने चाय बेचते हुए मरीजों का किया इलाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.