यह भी पढ़ें
संत के दर्शन को सड़कों पर लगी भीड़, गवली सजाकर भक्त हुए नतमस्तक
डीन डॉ. तृप्ति नागरिया ने मरीजों के प्रति डॉक्टरों के कर्तव्य बताते हुए उत्तरदायित्वों का कुशलता से निर्वहन करने की बात कही। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अरविंद नेरल ने कहा कि डॉक्टरों के योगदान से लोगों के स्वास्थ्य में अकल्पनीय वृद्धि हुई है। इस मौके पर कॉलेज में अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसबीएस नेताम समेत 40 से अधिक डॉक्टरों और जूनियर डॉक्टरों ने रक्तदान किया। यह भी पढ़ें
कुशालपुर में फूटी मेन लाइन, 30 फीट ऊंचाई तक फव्वारे की तरह बहा पानी
आईएमए ने सेंट्रल जेल में 1500 कैदियों का करवाया चेकअप इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर शाखा ने इस मौके पर सेंट्रल जेल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। यहां 1500 कैदियों की जांच की गई। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि शिविर में कैदियों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया गया। यह भी पढ़ें
12 एकड़ जमीन अधिग्रहण के बाद हो गई 17 एकड़, रेकॉर्ड में अभी भी निजी
डॉ. अंशुली का किया सम्मान व्हील क्लब ऑफ रायपुर मिडटाउन के मेंबर्स ने डॉक्टर्स डे पर कलश ऑर्थोडोंटिक्स डेंटल क्लिनिक की संचालिका डॉ. अंशुली को सम्मानित किया। इस मौके पर क्लब की प्रेसीडेंट मंजु श्रीश्रीमाल के साथ नीलम, नीरा गुप्ता, राजश्री श्रीवास्तव, पुष्पा वालानी आदि मौजूद रहे। लायन्स क्लब रायपुर एवं लायन्स क्लब समर्पण द्वारा श्याम नगर स्थित लायंस वृद्धाश्रम में आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर एवं लायन्स क्लब के 25 डॉक्टर एवं सीए का सम्मान किया गया। इस दौरान लायन डॉ. अरविन्द नेरल, लायन डॉ. विप्लव दत्ता, सीएएनडी अग्रवाल, डॉ. भीष्म शदानी ने सारगर्भित जानकारी दी। संचालन अध्यक्ष डीआर वाधवानी एवं सुलेखा मुखर्जी ने किया। इस अवसर पर लायन निर्मलेश वर्मा एवं डॉ. वन्दना ठाकुर शहर के डॉक्टर, सीए एवं समाजसेवी उपस्थित थे। आंबेडकर व डीकेएस अस्पताल के डॉक्टर सम्मानित
डॉक्टर्स डे पर आंबेडकर हास्पिटल और डीकेएस के डॉक्टरों को शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। सांसद प्रतिनिधि राजकुमार राठी के नेतृत्व में सदस्य अस्पताल पहुंचे और अधीक्षक डॉ. एसबीएस नेताम, प्रोटोकाल अधिकारी डॉ. डीके टंडन एवं डीकेएस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. हेमंत शर्मा को सम्मानित कर मिठाई खिलाई। इस दौरान मंजुल मयंक श्रीवास्तव, राजेश अग्रवाल, किशोरचंद्र नायक सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
डॉक्टर्स डे पर आंबेडकर हास्पिटल और डीकेएस के डॉक्टरों को शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। सांसद प्रतिनिधि राजकुमार राठी के नेतृत्व में सदस्य अस्पताल पहुंचे और अधीक्षक डॉ. एसबीएस नेताम, प्रोटोकाल अधिकारी डॉ. डीके टंडन एवं डीकेएस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. हेमंत शर्मा को सम्मानित कर मिठाई खिलाई। इस दौरान मंजुल मयंक श्रीवास्तव, राजेश अग्रवाल, किशोरचंद्र नायक सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।