आयुष्मान भारत योजना के एडिशनल CEO की नियुक्ति विवादों में, वायरल हो रही इन तस्वीरों से मचा हड़कंप
अगर आप भी ऐसे लिंक देखते हैं तो क्लीक करने से पहले अलर्ट हो जाएं। इसमें आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से कई युवाओं के वाट्सएप और फेसबुक में इस तरह के लिंक वॉयरल हो रहे हैं। जो पूरी तरह से फर्जी हैं।जेल विभाग ऐसी किसी तरह की भर्ती नहीं कर रहा है। कुछ दिन पहले जेल प्रहरी की भर्ती के आवेदन के संबंध में जानकारी लेने के लिए कई युवा जेल मुख्यालय पहुंचे और अधिकारियों से संपर्क किया। इससे जेल अधिकारी भी हैरान हो गए। मामले की जांच कराई गई। इसके बाद लिंक में दिए दो वेबसाइटों के संचालकों के खिलाफ जेल प्रबंधन ने थाने में शिकायत की है।हॉस्टल में नाबालिग लड़की कर रही थी उल्टी, अचानक वार्डन ने देख लिया तो खुल गई पोल
4500 पदों में भर्ती का दावाविद्यार्थियों को भेजे गए लिंक के माध्यम से दावा किया गया है कि 10वीं और 12वीं पास होने वालों को जेल प्रहरी के रूप में भर्ती किया जा रहा है। जेल विभाग ने 4500 पदों में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। विज्ञापन जारी करने की तिथि 21 मई 2019 बताया गया है और आवेदन की अंतिम तिथि का जिक्र नहीं है। साथ ही अधिकारी जानकारी के लिए जेल विभाग में संपर्क करने के लिए कहा। इसके बाद कई युवाओं ने जेल विभाग और सेंट्रल जेल रायपुर में संपर्क किया। इसके बाद खुलासा हुआ कि पूरा विज्ञापन ही फर्जी है।
अब से इन 14 बड़े अस्पतालों में नहीं होगा सरकारी योजना से इलाज, सरकार ने किया ब्लैक लिस्ट में शामिल
वेबसाइट संचालकों की तलाश42 सौ पदों में भर्ती का फर्जी विज्ञापन जारी होने के बाद जेल विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की है साथ ही साइबर सेल में भी शिकायत करते हुए दो वेबसाइटों के संचालकों की तलाश शुरू कर दी है, जिन्होंने यह विज्ञापन जारी किया है।
पति को मरा समझकर विधवा की जिंदगी जी रही थी महिला, 11 साल बाद पति जिंदा लौटा तो…
होते हैं ठगी का शिकारइस तरह की भ्रामक सूचना के चलते बेरोजगा युवा ठगों के झांसे में फंसते हैं। वेबसाइट में अपनी गोपनीय जानकारी व अन्य चीजें शेयर करते हैं, जिससे ठगी की आशंका बढ़ जाती है। संबंधित शासकीय विभाग से किसी प्रकार की सूचना जारी हुए बिना आवेदन नहीं करना चाहिए। ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले भी इस तरह के कई इंटरनेट लिंक जारी करते हैं, जिसमें क्लीक करते ही बैंक खाता खाली हो जाता है।
जेल प्रहरी के 45 सौ पदों में भर्ती का विज्ञापन फर्जी है। विभाग की ओर से कोई सूचना, विज्ञापन या अधिसूचना जारी नहीं की गई है। इसकी शिकायत थाने में भी की गई है। यह पूरी तरह फर्जी है। युवाओं को इसके झांसे में नहीं आना चाहिए। पूरे मामले की शिकायत कर जांच कराई जा रही है।
-खोमेश मंडावी, जेलर, सेंट्रल जेल रायपुर
नौकरी छोड़ कर ले इसकी खेती, 6 महीने में ही कमाने लगेंगे लाखों रूपए
जेल प्रबंधन की ओर से 45 सौ पदों में भर्ती का फर्जी विज्ञापन और लिंक जारी करने की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है।-अभिषेक माहेश्वरी, डीएसपी, साइबर क्राइम, रायपुर