यह भी पढ़ें:
CG News: छत्तीसगढ़ के इस ऐप से मिल रही चोरी हुई गाड़ियां , सीएम ने एक दिन पहले किया लॉन्च इसे मिलाकर इस मामले में अब तक कुल 559 ग्राम सोना और 5 किलो 423 ग्राम चांदी के जेवर बरामद हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि गैंती गैंग का सरगना सृजन शर्मा है। उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सेजबहार, विधानसभा, तिल्दा-नेवरा और मंदिरहसौद इलाके में मार्च से सितंबर तक 25 चोरियों को अंजाम दिया था। इसमें सृजन सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनसे 35 लाख के जेवर बरामद किए गए थे। इनमें से तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
इन कारोबारियों से बरामद हुआ माल
रिमांड के दौरान
पुलिस ने ज्वेलर्स जय सोनी और भूषण देवांगन, कारीगर राजेश सोनी से लंबी पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपियों ने सृजन और उसके साथियों से सस्ते में चोरी का माल खरीदा था। सृजन व उसके साथी चोरी के दौरान मिले सोने-चांदी के जेवरों को गलाकर जय, भूषण और राजेश के पास बेचते थे। चोरी का माल होने के कारण ये काफी सस्ते में खरीदते थे। चोरों को केवल 40 फीसदी ही देते थे।
मकान मालिकों से भी जवाब-तलब
एसएसपी सिंह ने बताया कि मामले में चोरों को किराएदार के रूप में रखने वाले मकान मालिकों को भी नोटिस जारी की गई है। उनसे स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच चल रही है।