scriptCG Crime: तीन ज्वेलरों से हुई चोरी के जेवर बरामद, 11 आरोपी गिरफ्तार | Jewelery stolen from three jewelers recovered | Patrika News
रायपुर

CG Crime: तीन ज्वेलरों से हुई चोरी के जेवर बरामद, 11 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: 25 चोरियां करने वाले गैंती गिरोह से जुड़े तीन ज्वेलर्स से लाखों के सोने-चांदी के गहने फिर बरामद हुए हैं। पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लिया था।

रायपुरDec 08, 2024 / 10:45 am

Love Sonkar

cg crime

cg crime

CG Crime: शहर के आउटर के थाना क्षेत्रों में 25 चोरियां करने वाले गैंती गिरोह से जुड़े तीन ज्वेलर्स से लाखों के सोने-चांदी के गहने फिर बरामद हुए हैं। पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लिया था। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मामले की अब तक कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों से चोरी का 243 ग्राम सोना और 2 किलो 523 ग्राम चांदी बरामद हुआ है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ के इस ऐप से मिल रही चोरी हुई गाड़ियां , सीएम ने एक दिन पहले किया लॉन्च

इसे मिलाकर इस मामले में अब तक कुल 559 ग्राम सोना और 5 किलो 423 ग्राम चांदी के जेवर बरामद हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि गैंती गैंग का सरगना सृजन शर्मा है। उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सेजबहार, विधानसभा, तिल्दा-नेवरा और मंदिरहसौद इलाके में मार्च से सितंबर तक 25 चोरियों को अंजाम दिया था। इसमें सृजन सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनसे 35 लाख के जेवर बरामद किए गए थे। इनमें से तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया था।

इन कारोबारियों से बरामद हुआ माल

रिमांड के दौरान पुलिस ने ज्वेलर्स जय सोनी और भूषण देवांगन, कारीगर राजेश सोनी से लंबी पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपियों ने सृजन और उसके साथियों से सस्ते में चोरी का माल खरीदा था। सृजन व उसके साथी चोरी के दौरान मिले सोने-चांदी के जेवरों को गलाकर जय, भूषण और राजेश के पास बेचते थे। चोरी का माल होने के कारण ये काफी सस्ते में खरीदते थे। चोरों को केवल 40 फीसदी ही देते थे।

मकान मालिकों से भी जवाब-तलब

एसएसपी सिंह ने बताया कि मामले में चोरों को किराएदार के रूप में रखने वाले मकान मालिकों को भी नोटिस जारी की गई है। उनसे स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच चल रही है।

Hindi News / Raipur / CG Crime: तीन ज्वेलरों से हुई चोरी के जेवर बरामद, 11 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो