यह भी पढ़ें: CG News: कोरबा में आयोजित गुरु बाबा घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल CM साय, देखें Photo… आर्टिस्टिक वाइब्स फाउंडेशन हर साल यह आयोजन करता है, जिसमें बुजुर्गों के लिए उनके जमाने के पारंपरिक खेल, पसंदीदा व्यंजन और सांस्कृतिक गतिविधियां रखी जाती हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को खुशियों के पल देना और उनके जीवन में एक नई ऊर्जा भरना है।
आर्टिस्टिक वाइब्स फाउंडेशन की यह पहल समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान और स्नेह बढ़ाने का कार्य करती है। यह कार्यक्रम उनके बचपन की स्मृतियों को पुनर्जीवित करने का एक प्रयास है, जिससे वे जीवन के इस पड़ाव को और भी आनंदमय बना सकें।
कार्यक्रम का समय: दोपहर 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक
संपर्क: आर्टिस्टिक वाइब्स फाउंडेशन
ईमेल: artisticvibesfoundation@gmail.com
फोन: 7000869064 “जीना इसी का नाम है” – आइए, मिलकर बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान लाने में भागीदार बनें।
संपर्क: आर्टिस्टिक वाइब्स फाउंडेशन
ईमेल: artisticvibesfoundation@gmail.com
फोन: 7000869064 “जीना इसी का नाम है” – आइए, मिलकर बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान लाने में भागीदार बनें।