scriptजल जगार महोत्सव का आगाज… गंगरेल बांध में अगले 2 दिन मचेगी धूम, बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे प्रतिभागी, देखें Photos | Patrika News
रायपुर

जल जगार महोत्सव का आगाज… गंगरेल बांध में अगले 2 दिन मचेगी धूम, बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे प्रतिभागी, देखें Photos

Jal Jagar Mahotsav: धमतरी जिले के पंडित रविशंकर जलाशय (गंगरेल बांध) में प्रदेश के सबसे बड़े जल महोत्सव का शुभारंभ हो गया है।

रायपुरOct 05, 2024 / 02:48 pm

Khyati Parihar

Jal Jagar Mahotsav
1/9
Jal Jagar Mahotsav: धमतरी के पंडित रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में प्रदेश के सबसे बड़े जल महोत्सव जल जगार का शुभारंभ हो गया है।
Jal Jagar Mahotsav
2/9
Jal Jagar Mahotsav: बांध के तट पर स्थित बरदिहा लेक रिजॉर्ट में आज सुबह कलेक्टर नम्रता गांधी की मौजूदगी में आजीविका महाविद्यालय धमतरी के टूरिस्ट गार्ड सदस्य माधव सिंह ने वाटर बैलेंसिंग स्पोर्ट्स में भाग लेकर जल ओलंपिक की शुरुआत की।
Jal Jagar Mahotsav
3/9
Jal Jagar Mahotsav: उन्होंने गंगरेल के पानी में बनाए गए बैलेंसिंग स्ट्रक्चर पर लहरों की बीच चलकर दोनों हाथों से समन्वय बनाने का प्रयास किया। इसके बाद थ्रो रो इवेंट में नरहरा जलप्रपात जल प्रबंधन समिति की टूरिस्ट गाइड महिलाओं ने पानी में रस्साफेंक प्रतियोगिता में लिया भाग।
Jal Jagar Mahotsav
4/9
Jal Jagar Mahotsav: समिति की 3 सदस्य सजवन, गणेश्वरी एवं टिकेश्वरी ने उत्साह के साथ नई प्रकार की गतिविधि में शामिल हुई।
Jal Jagar Mahotsav
5/9
Jal Jagar Mahotsav: जल संरक्षण की दिशा में काम कर रही समिति के सदस्यों ने बताया कि सरकार द्वारा विशेष प्रयास के तहत लोगों को जल जागरुकता की दिशा में आगे बढ़ाने जल जगार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
Jal Jagar Mahotsav
6/9
Jal Jagar Mahotsav: जो कि पानी के महत्व को बताने एवं संरक्षण की दिशा में अहम प्रयास है। इस कार्यक्रम में जल से संबंधित कयाकिंग, स्वींमिंग, बनाना राईड, फ्री स्टाईल स्वीमिंग, फ्लैग् रैन, थ्रो रो, रिवर क्रॉसिंग जैसी प्रतियोगिता आयोजित किए जा रहे है।
Jal Jagar Mahotsav
7/9
Jal Jagar Mahotsav: जिसका आनंद दर्शकगण पूरे परिवार के साथ उठा रहे है। जल जगार महोत्सव के लिए गंगरेल बांध में लाइफ जैकेट, मेडिकल किट सहित सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित किए गए है।
Jal Jagar Mahotsav
8/9
Jal Jagar Mahotsav: कार्यक्रम स्थल को जल जागरुकता से युक्त स्लोगन, कविता आदि से युक्त बैनर पोस्टरों से सजाया गया है। प्रतियोगिता केेे आयोजन से गंगरेेल बांध का तट आकर्षक एवं मनोरम हो गया है।
Jal Jagar Mahotsav
9/9
Jal Jagar Mahotsav: विशाल जलसंग्रह में विभिन्न प्रकार के जेटस्की, बनाना राइड बोट, कयाकिंग नाव आदि की व्यवस्था की गई है। जिसमे प्रतिभागी उत्साह के साथ भाग ले रहे है।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / जल जगार महोत्सव का आगाज… गंगरेल बांध में अगले 2 दिन मचेगी धूम, बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे प्रतिभागी, देखें Photos

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.