इस समय राजेश मिश्रा स्पेशल डीजी अभियोजन एवं एफएसएल, अरूण देव गौतम गृह विभाग सचिव के साथ ही होमगार्ड एवं नगर सेना प्रभारी और अरूण देव गौतम पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक हैं। इसमें सबसे उपर अरूण देव गौतम का नाम चल रहा है। उनके स्थान (CG hidni news) पर आईजी ओपी पाल, संजीव शुक्ला और अंकित गर्ग को गृह सचिव बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें