रायपुर

जेल डीजी 31 को होंगे रिटायर, Police महकमे में फिर फेरबदल तय, चर्चा में है इन IPS के नाम

Raipur News: जेल डीजी संजय पिल्लै 31 जुलाई को रिटायर होंगे। इसके बाद पुलिस महकमे में फिर फेरबदल होना तय है।

रायपुरJul 17, 2023 / 11:49 am

Khyati Parihar

जेल डीजी Police महकमे में फिर फेरबदल तय, चर्चा में है इन IPS के नाम को होंगे रिटायर, Police महकमे में फिर फेरबदल तय, चर्चा में है इन IPS के नाम

Chhattisgarh News: रायपुर। जेल डीजी संजय पिल्लै 31 जुलाई को रिटायर होंगे। इसके बाद पुलिस महकमे में फिर फेरबदल होना तय है। पिल्लै के बाद इस विभाग का मुखिया के लिए 1988 बैच के आईपीएस राजेश मिश्रा और 1992 बैच के अरूण देव गौतम एवं पवन देव के नाम की चर्चा है।
इस समय राजेश मिश्रा स्पेशल डीजी अभियोजन एवं एफएसएल, अरूण देव गौतम गृह विभाग सचिव के साथ ही होमगार्ड एवं नगर सेना प्रभारी और अरूण देव गौतम पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक हैं। इसमें सबसे उपर अरूण देव गौतम का नाम चल रहा है। उनके स्थान (CG hidni news) पर आईजी ओपी पाल, संजीव शुक्ला और अंकित गर्ग को गृह सचिव बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

बेटी की शादी में लगा ग्रहण, शराब के नशे में लोगों ने बारातियों पर की पत्थरबाजी, जमकर मचाया हंगामा…ऐसी बचानी पड़ी अपनी जान

डीजी के पद पर पदोन्नति

एडीजी अरूण देव गौतम और पवन देव को 30 साल की सेवा पूरी करने के बाद डीजी बनाया जाना प्रस्तावित है। डीपीसी में उनके नाम पर विचार किया जाएगा। लेकिन, पवन देव के खिलाफ छेड़छाड़ के पुराने प्रकरण को देखते हुए उनका नाम होल्ड किया जा सकता है। बता दें (Raipur hindi news) कि जनवरी 2024 में डीपीसी की बैठक प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें

हाथी का आतंक : ग्रामीणों के मकानों को तोड़कर फसल कर गए चट, दहशत में कटी लोगों की रात… वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

Hindi News / Raipur / जेल डीजी 31 को होंगे रिटायर, Police महकमे में फिर फेरबदल तय, चर्चा में है इन IPS के नाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.