scriptRaipur News: जग्गी हत्याकांड मामले में आया नया मोड़, याह्या ढेबर समेत पांच ने किया सरेंडर…भेजे गए जेल | Jaggi Murder Case: 5 including Yahya Dhebar surrender in Jaggi murder case | Patrika News
रायपुर

Raipur News: जग्गी हत्याकांड मामले में आया नया मोड़, याह्या ढेबर समेत पांच ने किया सरेंडर…भेजे गए जेल

Jaggi Murder Case: राम अवतार जग्गी हत्याकांड में शामिल याह्या ढेबर,तत्कालीन सीएसपी अमृतसिंह गिल, तत्कालीन थाना प्रभारी वीके पांडेय, तत्कालीन क्राइम ब्रांच अधिकारी आरसी त्रिवेदी और सूर्यकांत तिवारी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

रायपुरMay 01, 2024 / 11:07 am

Khyati Parihar

jaggi murder case 2024, jaggi murder case, raipur news, tipur police, cg police, chhattisgarh news
Jaggi Murder Case: राम अवतार जग्गी हत्याकांड में शामिल याह्या ढेबर,तत्कालीन सीएसपी अमृतसिंह गिल, तत्कालीन थाना प्रभारी वीके पांडेय, तत्कालीन क्राइम ब्रांच अधिकारी आरसी त्रिवेदी और सूर्यकांत तिवारी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मंगलवार को विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी पंकज कुमार सिन्हा की ये सभी दोषी कोर्ट में पहुंचे। सबसे पहले सुबह 11 बजे याह्या ढेबर अपने अधिवक्ता के साथ पहुंचे। इसके बाद शाम 4 बजे अन्य दोषियों ने कोर्ट में उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान उन्होंने विशेष न्यायाधीश को बताया कि सुप्रीम कोर्ट से सरेंडर के लिए तीन हफ्ते का अतिरिक्त समय दिया था। इसकी अवधि पूरी होने पर सरेंण्डर किया है। इसके पहले 15 अप्रैल को शूटर चिमन सिंह और विनोद राठौर सरेँण्डर कर चुके है।
यह भी पढ़ें

राजनांदगांव में भीषण हादसा! एक साथ उठी 4 अर्थियां, दो मासूम समेत पति-पत्नी की निकली शवयात्रा

बता दें कि एनसीपी को कोषाध्यक्ष रामावतार जग्गी की हत्या 4 जून 2003 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 31 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इसमें से विक्रम शर्मा उर्फ बल्टू पाठक और सुरेंद्र सिंह सरकारी गवाह बन गए थे। अन्य 29 आरोपियों को हत्या के प्रकरण में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी को बाद में बरी कर दिया गया। एक दोषी को मौत हो चुकी है। इसके बाद रामअवतार जग्गी के पुत्र सतीश ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की जिस पर अमित के पक्ष में स्टे दिया गया है। वहीं 27 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। दो तत्कालीन सीएसपी, एक तत्कालीन थाना प्रभारी, याह्या ढेबर और शूटर चिमन सिंह भी शामिल हैं।

Jaggi Murder Case: यह बनाए गए है दोषी

जग्गी हत्याकांड में अभय गोयल, याह्या ढेबर, वीके पांडेय, फिरोज सिद्दीकी, राकेश चंद्र त्रिवेदी, अवनीश सिंह लल्लन, सूर्यकांत तिवारी, अमरीक सिंह गिल, चिमन सिंह, सुनील गुप्ता, राजू भदौरिया, अनिल पचौरी, रविन्द्र सिंह, रवि सिंह, लल्ला भदौरिया, धमेन्द्र, सत्येन्द्र सिंह, शिवेन्द्र सिंह परिहार, विनोद सिंह राठौर, संजय सिंह कुशवाहा, राकेश कुमार शर्मा, विक्रम शर्मा (मृत) जबवंत और विश्वनाथ राजभर को दोषी बनाया गया है।

Jaggi Murder Case: जेल भेजे गए

विशेष न्यायाधीश ने सरेंण्डर करने के बाद सभी के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें

CG Board Result 2024: इस डेट तक आ सकता छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट, सामने आया बड़ा अपडेट

Hindi News / Raipur / Raipur News: जग्गी हत्याकांड मामले में आया नया मोड़, याह्या ढेबर समेत पांच ने किया सरेंडर…भेजे गए जेल

ट्रेंडिंग वीडियो