यह भी पढ़ें
VIDEO: बस्तर में कांग्रेस पार्टी हमेशा मजबूत रही है, BJP सरकार बनते ही बढ़ा अपराध… सचिन पायलट ने कही यह बाड़ी बात
राजधानी में पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी से राहत मिली है। द्रोणिका के असर से बंगाल की खाड़ी से नम हवा आ रही है। इस कारण बादल छाने से लेकर हल्की बारिश हो रही है। हालांकि पिछले 24 घंटे में खास बारिश नहीं हुई। महज 0.6 मिमी पानी गिरा है। बादल छाने व फुहारें पड़ने के कारण मौसम खुशनुमा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आगामी दो दिनों में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। यानी 13 व 14 अप्रैल तक राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम सुहाना बना रहेगा। प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ गाज गिरने की आशंका है। ओले गिरने व अंधड़ चलने की संभावना नहीं है। इसलिए किसानों को राहत रहेगी। अंधड़ के कारण धान के पौधे गिरने लगे हैं। वहीं ओले व बारिश ने सब्जियों की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। इससे किसानों को काफी हानि हुई है।