script4 करोड़ में कचरा पहुंचाना था संकरी, कंपनी शहर में ही करने लगी डंपिंग…..रहवासी का जीना हो रहा मुश्किल | It was narrow to deliver garbage, company is dumping in city Raipur | Patrika News
रायपुर

4 करोड़ में कचरा पहुंचाना था संकरी, कंपनी शहर में ही करने लगी डंपिंग…..रहवासी का जीना हो रहा मुश्किल

Raipur News: शहर की स्वच्छता को कोई दूसरा और नहीं, बल्कि नगर निगम के जिम्मेदार खुलेआम पलीता लगा रहे हैं।

रायपुरAug 13, 2023 / 11:07 am

Khyati Parihar

It was narrow to deliver garbage, the company is dumping in the city

गोकुलनगर-काठाडीह में ढेर

Chhattisgarh News: रायपुर। शहर की स्वच्छता को कोई दूसरा और नहीं, बल्कि नगर निगम के जिम्मेदार खुलेआम पलीता लगा रहे हैं। जिस रामकी कंपनी को शहरभर से कचरा उठाकर संकरी डंपिंग ग्राउंड में ले जाने का ठेका 4 करोड़ में दिया गया है, वह कंपनी शहर के आबादी वाले क्षेत्रों के खाली जगहों को अघोषित डंपिंग यार्ड बना चुकी है।
गोकुलनगर-काठाडीह जाने वाली सड़क के किनारे कचरे का ढेर लग चुका है। ऐसा ही हाल आमानाका और मोवा के साइंस सेंटर के पास भी है। कचरे के ढेर से फैल रही बदबू से ऐसे क्षेत्रों के लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है। क्योंकि उसमें आग लगा दी जाती है, ताकि पूरा मामला छुप जाए। ऐसा हाल तब है, जब राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की रैंकिंग तय करने के लिए केंद्र की टीम सर्वे शुरू करने वाली है। हैरानी ये कि ठेका कंपनी की निगरानी ही नहीं कराई जाती है। इसी का फायदा उठाकर रहवासी क्षेत्रों के खाली जगहों में डंप हो रहा है।
यह भी पढ़ें

Raipur Railway: स्टेशन से बिना कवर दौड़ रही कोयला मालगाड़ी, ट्रेनें लेट से यात्री हो रहे परेशान…22 तक रहेगी ऐसी स्थिति

केवल कचरा कलेक्शन का हर महीने 4 करोड़ बिल

रामकी कंपनी को डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करके संकरी डंपिंग ग्राउंड पहुंचाने का ठेका मिला हुआ है। हर महीने 4 करोड़ का बिल निगम बनाता है। शर्त है कि कंपनी शहर में कहीं भी कचरा डंप नहीं कर सकती। वार्ड में और बाजारों की सफाई से निकलने वाला कचरा भी संकरी डंपिंग में ही भेजना है।
घुटन में जी रहे रहवासी, उन्हीं की जुबानी

सड़क किनारे कचरा डंप

बदबू और धुएं की गुबार सिमरन सिटी के घरों तक फैलती है। इसी रास्ते से बच्चे स्कूल जाते हैं। हर दिन कचरा डंप सड़क के किनारे कराया (CG Hindi News) जा रहा है। इस पर जल्द रोक लगे। – संतोष सिन्हा, सिमरन सिटी
मना करने पर भी नहीं मान रहे

सुबह और दोपहर में हर दिन कई गाड़ी कचरा डंप कराया जा रहा है। ड्राइवर को मना करने पर निगम के अधिकारियों द्वारा ऐसा कराने की बात कही जाती है। घर में रहना मुश्किल हो गया है। – हरिशंकर यादव, सिमरन सिटी
यह भी पढ़ें

CG election 2023: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज आएंगे छत्तीसगढ़, ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में होंगे शामिल

मच्छर, मक्खीकी भरमार

बारिश होते ही कचरे के ढेर की गंदगी घरों तक पहुंचती है। बदबू से सांस लेना मुश्किल है। मच्छर और मक्खी की भरमार हो गई है। हर घर में बीमारी फैलने का खतरा है। – संतोष ताम्रकार, काठाडीह रोड
संकरी में डिस्पोज नहीं, आयुक्त से जवाब-तलब

संकरी में लग चुके कचरे के पहाड़ का मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है। रिसाइकिल नहीं होने को लेकर जनहित याचिका पर कोर्ट ने निगम आयुक्त से जवाब-तलब किया है। ऐसी स्थिति में संकरी भिजवाने के बजाय अब शहर के रहवासी क्षेत्रों के खाली जगहों पर डंप कराया जा रहा है।
रामकी कंपनी की मनमानी नहीं चलेगी। शहर के कई जगहों पर कचरा डंप होने की सूचना नहीं मिली है। इस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। शहरभर से (Raipur hindi news) कचरा संकरी डंपिंग में ही पहुंचाने की शर्त है। – रघुमणि प्रधान, कार्यपालन अभियंता, स्वच्छता मिशन, निगम

Hindi News/ Raipur / 4 करोड़ में कचरा पहुंचाना था संकरी, कंपनी शहर में ही करने लगी डंपिंग…..रहवासी का जीना हो रहा मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो