रायपुर

ठगी की राशि वापस मिलना मुश्किल, अब तक साइबर फ्रॉड के 7416 मामले आएं सामने, रहें सतर्क..

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: रायपुर में साइबर ठगी के मामले साल दर साल बढ़ते ही जा रहे हैं। उसके 10 फीसदी मामलों में भी ठगी का पैसा वापस नहीं मिल पाता है। इसकी बड़ी वजह बैंकों और जटिल कानूनी प्रावधान हैं।

रायपुरJan 17, 2025 / 12:29 pm

Shradha Jaiswal

patrika

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: छत्तीसगढ़ के रायपुर में साइबर ठगी के मामले साल दर साल बढ़ते ही जा रहे हैं। साइबर ठगी की गंभीरता का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि साल भर में ऑनलाइन ठगी के जितने मामले दर्ज होते हैं, उसके 10 फीसदी मामलों में भी ठगी का पैसा वापस नहीं मिल पाता है। इसकी बड़ी वजह बैंकों और जटिल कानूनी प्रावधान हैं।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : सोशल मीडिया से शॉपिंग पड़ सकती है महंगी, खाली हो जाएगा अकाउंट

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: 49 मामलों में ठगी का पैसा रिफंड हो पाया

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: इसके चलते राशि होल्ड होने के बाद भी पीड़ितों को समय पर वापस नहीं मिल पाती है। रायपुर जिले में वर्ष 2024 में साइबर सेल और अलग-अलग थानों में ऑनलाइन ठगी के कुल 7 हजार 416 मामले सामने आए हैं। इन में से 49 मामलों में ठगी का पैसा रिफंड हो पाया है। बाकी मामलों में पीड़ितों को राहत नहीं मिल पाई है।
रायपुर के साइबर-क्राइम एएसपी संदीप मित्तल ने कहा की साइबर ठगी की शिकायत मिलने पर तत्काल राशि होल्ड कराने प्रयास किया जाता है। पुलिस ने 7 करोड़ से अधिक राशि होल्ड कराया है। होल्ड राशि पीड़ितों को वापस करने की प्रक्रिया भी जारी है।

Hindi News / Raipur / ठगी की राशि वापस मिलना मुश्किल, अब तक साइबर फ्रॉड के 7416 मामले आएं सामने, रहें सतर्क..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.