रायपुर

रेलवे आरक्षण के सीनियर सिटीजन कोटे का दुरुपयोग करते दो वृद्ध पकड़ाए, सीटीआई के क्रास चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा

आजाद हिंद एक्सप्रेस में उस दौरान हड़कंप मचा जब सीनियर सिटीजन कोटे में नियम तोड़ते पड़काये दो यात्री।

रायपुरJan 12, 2020 / 08:34 pm

CG Desk

रेलवे आरक्षण के सीनियर सिटीजन कोटे का दुरुपयोग करते दो वृद्ध पकड़ाए, सीटीआई के क्रास चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा

रायपुर . भारतीय रेलवे ने बुजुर्गों के सुविधा के लिए रेलवे टिकट आरक्षण में कुछ नियम बनाए है। शनिवार को आजाद हिंद एक्सप्रेस में उस दौरान हलचल मच गई जब मुख्य टिकट निरीक्षक ने टीटीई से चार्ट लेकर यात्रियों के टिकट को स्लीपर कोच में चेक करना शुरू किया। जिसमे एक महिला और एक पुरुष यात्री को दबोच लिया गया।
दरअसल गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस में सीनियर सिटीजन कोटे से पुरुष की उम्र 60 वर्ष और महिला यात्री की उम्र 58 साल होने पर क्रमश: 40 और 50 प्रतिशत की छूट रिजर्वेशन किराया में मिलती है। रेलवे के अनुसार एस-7 कोच में 38 नंबर पर हावड़ा से रायपुर यात्रा कर रही निरूबेन 54 वर्ष और एस-10 कोच में 44 नंबर बर्थ पर हावड़ा से पुणे के लिए वी. राजा 59 वर्ष सफर करते हुए पकड़े गए। महिला से 880 रुपए और पुरुष से 1430 रुपए जुमाना वसूला गया। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक टी.नाग बताया कि चलती ट्रेन में टीटीई से चार्ट लेकर क्रॉस चेकिंग में दोनों यात्री पकड़े गए।
Click & Read More Chhattisgarh News.

पार्षद के किरायदार की पड़ोसी महिला पर थी बुरी नज़र, अकेला देख घर में घुसकर किया घिनौनी हरकत

NTPC को सप्लाई कोयले की हेराफेरी करने वाले कोल डिपो का संचालक गिरफ्तार
मोनेट इस्पात प्लांट में गर्म डस्ट से झुलस कर सीनियर इंजीनियर की मौत, प्रबंधक के खिलाफ अपराध दर्ज

बिना सुविधाओं वाला प्लाट बेचने वाले बिल्डर को रेरा ने दिया 42 लाख लौटाने का आदेश
रायपुर: नगर निगम में महापौर ने पदभार ग्रहण करने के दौरान दिया सर्वधर्म के भाव का संदेश

गायब होने के तीन दिन बाद दर्ज हुआ उद्योगपति के किडनैपिंग का केस, घटना की जगह भी नहीं ढूंढ पाई पुलिस
अब खड़े रहकर नहीं करना पड़ेगा ट्रेन का इंतजार, प्लेटफार्म पर नया ओपन वेटिंग हॉल की सुविधा

छत्तीसगढ़ के तापमान में लगातार गिरावट जारी, अगले 48 घंटे तक कड़ाके की ठंड

हिमालय की बर्फीली ठंडी हवाओं से तापमान में आएगी गिरावट, अगले 48 घंटे इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Hindi News / Raipur / रेलवे आरक्षण के सीनियर सिटीजन कोटे का दुरुपयोग करते दो वृद्ध पकड़ाए, सीटीआई के क्रास चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.