दरअसल गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस में सीनियर सिटीजन कोटे से पुरुष की उम्र 60 वर्ष और महिला यात्री की उम्र 58 साल होने पर क्रमश: 40 और 50 प्रतिशत की छूट रिजर्वेशन किराया में मिलती है। रेलवे के अनुसार एस-7 कोच में 38 नंबर पर हावड़ा से रायपुर यात्रा कर रही निरूबेन 54 वर्ष और एस-10 कोच में 44 नंबर बर्थ पर हावड़ा से पुणे के लिए वी. राजा 59 वर्ष सफर करते हुए पकड़े गए। महिला से 880 रुपए और पुरुष से 1430 रुपए जुमाना वसूला गया। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक टी.नाग बताया कि चलती ट्रेन में टीटीई से चार्ट लेकर क्रॉस चेकिंग में दोनों यात्री पकड़े गए।
Click & Read More Chhattisgarh News. पार्षद के किरायदार की पड़ोसी महिला पर थी बुरी नज़र, अकेला देख घर में घुसकर किया घिनौनी हरकत NTPC को सप्लाई कोयले की हेराफेरी करने वाले कोल डिपो का संचालक गिरफ्तार
मोनेट इस्पात प्लांट में गर्म डस्ट से झुलस कर सीनियर इंजीनियर की मौत, प्रबंधक के खिलाफ अपराध दर्ज बिना सुविधाओं वाला प्लाट बेचने वाले बिल्डर को रेरा ने दिया 42 लाख लौटाने का आदेश