रायपुर

IPS Conclave: CM भूपेश ने अधिकारियों से शेयर किया विजन 2020, कहा – शहीद होने वाले जवानों में आई 60% की कमी

* निवेशकों को चिटफंड कंपनी का पैसा लौटने को बताया सबसे बड़ी चुनौती.
* 40 प्रतिशत नक्सली घटना में आई कमी : सीएम भूपेश

रायपुरJan 05, 2020 / 04:02 pm

CG Desk

IPS Conclave: CM भूपेश ने अधिकारियों से शेयर किया विजन 2020, कहा – शहीद होने वाले जवानों में आई 60% की कमी

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में आयोजित आईपीएस कॉन्क्लेव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव आरपी मंडल, डीजीपी डीएम अवस्थी के अलावा सभी रेंज के आईजी, जिलों के एसपी और सभी पुलिस इकाई प्रमुख की मौजूदगी में सीएम ने विजन 2020 शेयर किया। उन्होंने प्रदेश की मौजूदा चुनौतियों की बात करते हुए कहा कि अपराध में और कमी आने की बात कही, जिससे आम जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। अपराधी के मन मे भय हो। इसके अलावा हमारी एक और सबसे बड़ी चुनौती चिटफंड कंपनी का पैसा निवेशकों को वापस करने का है।
सीएम भूपेश बघेल ने आईपीएस कॉन्क्लेव को लेकर कहा कि इसमें पूरे प्रदेश के आईपीएस अधिकारी उपस्थित हुए। पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ है। किस प्रकार से पुलिसिंग होनी चाहिए उसके बारे में भी चर्चा हुई और हमारे सामने जो चुनौतियां हैं वह सब जानते हैं। अभी जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ पुलिस ने काम किया है वह किसी उपलब्धि से कम नहीं है।
cm.jpg
मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 प्रतिशत नक्सली घटना में कमी आई है। 48% आम नागरिक की मौत होती है उसमें कमी आई है। हमारे जो जवान शहीद होते थे, उसमें 60% की कमी आई है। हमने सूत्र दिया है विश्वास, विकास और सुरक्षा का, इसके तहत काम हो रहा है। नक्सली क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है। राज्योत्सव हो या आदिवासी नृत्य महोत्सव उसमें पुलिस अधिकारी और कर्मचारी की अहम भूमिका रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव आरपी मंडल, डीजीपी डीएम अवस्थी के अलावा सभी रेंज के आईजी, जिलों के एसपी और सभी पुलिस इकाई प्रमुख मौजूद थे। कॉन्क्लेव में शाम 6 बजे आईपीएस एसोसिएशन का चुनाव होगा।

Click & Read More Chhattisgarh News.

जंगल में मिली अज्ञात युवक की 10 दिन पुरानी सड़ी-गली लाश, हत्या या आत्महत्या ये समझने में उलझी पुलिस

नक्सलियों ने बेरहमी से की ग्रामीण की हत्या, मर्डर के बाद 3 पर्चे के साथ पत्नी को सौंपा डेडबॉडी

Hindi News / Raipur / IPS Conclave: CM भूपेश ने अधिकारियों से शेयर किया विजन 2020, कहा – शहीद होने वाले जवानों में आई 60% की कमी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.