पूरी टीम ने गणेश प्रतिमा व दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, दशहरा व दिवाली और राज्योत्सव के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान दिया। सम्मान कार्यक्रम में ट्रैफिक एसएसपी एमआर मंडावी, डीएसपी ट्रैफिक सतीष सिंह ठाकुर उपस्थित थे।
यह कार्य सौंपे गए थे :- ट्रैफिक व्यवस्था के लिए मार्ग व पार्र्किंग का इंतजाम, चालान कार्यवाही, अनाउंसमेंट, प्रशिक्षण, नो पार्र्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई, वीआईपी ड्यूटी के दौरान व्यवस्था बनाने, ई चालान, आंकड़े तैयार, दुर्घटना संबंधी रिपोर्ट तैयार करना आदि कार्य शामिल रहे।