scriptड्यूटी के अलावा भी 10 से 12 घंटे काम करने वाले अफसरों को SSP ने किया सम्मानित | IPS Arif sheikh honoured traffic officer and constable for their work | Patrika News
रायपुर

ड्यूटी के अलावा भी 10 से 12 घंटे काम करने वाले अफसरों को SSP ने किया सम्मानित

रोज की ड्यूटी के अलावा विशेष अवसरों पर 10 से 12 घंटे तक ड्यूटी करके ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने वाले पुलिस जवानों का सम्मान किया गया।

रायपुरNov 07, 2019 / 10:50 am

Akanksha Agrawal

ड्यूटी के अलावा भी 10 से 12 घंटे काम करने वाले अफसरों को एसएसपी ने किया सम्मानित

ड्यूटी के अलावा भी 10 से 12 घंटे काम करने वाले अफसरों को एसएसपी ने किया सम्मानित

रायपुर. शहर में रोज की ड्यूटी के अलावा विशेष अवसरों पर 10 से 12 घंटे तक ड्यूटी करके ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने वाले पुलिस जवानों का सम्मान किया गया। एसएसपी आरिफ शेख ने यातायात पुलिस के दर्जनभर अधिकारी और जवानों को प्रशस्ति पत्र और 500-500 रुपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पूरी टीम को एक दिन के लिए पिकनिक पर ले जाया जाएगा।

पूरी टीम ने गणेश प्रतिमा व दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, दशहरा व दिवाली और राज्योत्सव के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान दिया। सम्मान कार्यक्रम में ट्रैफिक एसएसपी एमआर मंडावी, डीएसपी ट्रैफिक सतीष सिंह ठाकुर उपस्थित थे।

यह कार्य सौंपे गए थे :- ट्रैफिक व्यवस्था के लिए मार्ग व पार्र्किंग का इंतजाम, चालान कार्यवाही, अनाउंसमेंट, प्रशिक्षण, नो पार्र्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई, वीआईपी ड्यूटी के दौरान व्यवस्था बनाने, ई चालान, आंकड़े तैयार, दुर्घटना संबंधी रिपोर्ट तैयार करना आदि कार्य शामिल रहे।

Hindi News / Raipur / ड्यूटी के अलावा भी 10 से 12 घंटे काम करने वाले अफसरों को SSP ने किया सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो